Khadya Suraksha form: खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ना शुरू, ऐसे भरे आवेदन फॉर्म

Khadya Suraksha form: अगर आप भी राजस्थान के नागरिक हो तो आप सभी के लिए बड़ी ख़बर आई हे वो बड़ी खबर खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने को लेकर है । जी हां आप भी खाद्य सुरक्षा में नया नाम जुड़वा सकते हे।

Rajasthan NFSA Portal पिछले 2,3 साल से बंद पड़ा है। ऐसे में राज्य के सभी नागरिक खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के लिए काफी परेशान हो रहे हैं। लेकिन अब सरकार की ओर से NFSA पोर्टल को लेकर एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जिसमे बारा जिले के सहरिया जाति के लोगों का नाम जोड़ा जा रहा है। आज हम आप सभी को खाद्य सुरक्षा फॉर्म भरने को लेकर जानकारी देंगे।

खाद्य सुरक्षा फॉर्म

राजस्थान सरकार ने सबसे पहले बारा जिलें वालो के लिए पोर्टल खोल दिया है जिसमे आप 30 सितम्बर तक अपना फॉर्म भर सकते है। फॉर्म में आपको क्या क्या भरना है क्या डॉक्युमेंट लगा सकते है। हमने विस्तार से यहां बताया है।

खाद्य सुरक्षा का फॉर्म के लिए दस्तावेज

  1. जन आधार कार्ड
  2. राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी
  3. आधार कार्ड परिवार के सभी सदस्यों का
  4. Nfsa form 4 पेज वाला( ग्रामीण/ शहरी)
  5. आय प्रमाण पत्र ( आय वेरिफिकेशन के लिए)
  6. भूमि प्रमाण पत्र ( अगर आपके पास भूमि है तो
  7. भूमि की जानकरी भरनी है नही तो भूमिहीन )
  8. अन्य

Khadya Suraksha form Kaise bhare

ये सबसे पहला फॉर्म है जहाँ आपको भरने का सही प्रोसेस क्या है वो जानकारी दी जायेगी

Khadya Suraksha form

उपखण्ड…. आपकी तहसील के नाम लिखे

1. अपीलार्थी.. राशन कार्ड के मुखिया का नाम पुत्र मुखिया के पिता का नाम जाति अपनी जाति भरे उम्र अपनी उम्र दर्ज करें निवाशी आपके ग़ाव का नाम भरे ग्राम पंचायत अपनी ग्राम पंचयात भरे तहसील यहाँ आपकी जो भी तहसील हो भरे जिला अपने ज़िले का नाम भरे

2. मुखिया ओर पूरे परिवार का विवरण

इस कॉलम में आपको मुखिया का नाम, माता का नाम, पिता का नाम,मुखिया से समंध,लिंग, जन्म दिनांक,जन आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, भरना है।

Note: पहले आपको पुराने फॉर्म में राशन कार्ड और भामाशाह कार्ड जरूरी था, उसे हटा कर जन आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर अनिवार्य कर दिया।

यहा उन सभी का विवरण दर्ज करना है जन आधार कार्ड में नाम दर्ज हो

3. राज्य सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा में ग्रामीण क्षेत्र में समावेश कोनसी केटेगरी का अंदर आता है उसके आगे टिक लगना है

दोस्तो ये सबसे मुख्य चीज है यहा आपके पास 28 ऑप्शन दिए है ग्रामीण के लिये ओर शहरी लोगो के लिए 31 पॉइंट दिए हुवे है

ऑप्शन दिए है इनमे से आप जिस किसी भी अंदर आते है उसी की आपको डॉक्यूमेंट ,फ़ोटो कॉपी लगानी है , अगर आप यहाँ 2,3 कैटगरी के अंदर आ रहे है तो किसी भी एक का जानकरी भर सकते है सबकी जरूरी नही है

4 अपीलार्थी उपरोक्त समावेश श्रेणी

इस वाले कॉलम में आपको आप ऊपर जिस भी श्रेणी में आते है उसका नाम लिखना है

उदाहरण के लिए जैसे आपके परिवार को वर्धजन पैंशन मिलती है तो मुख्यमंत्री वर्धजन श्रेणी में नाम आयेगा ओर डॉक्यूमेंट में ppo लिखना है।

आप समझ गए होंगे कि ये वाला कॉलम आपको कैसे भरना है।

5 इस कॉलम में निसक्शन से समन्दित जानकारी दी हुवी है। जो आप एक बार जरूर पढ़ ले।

इस वाले पॉइंट में शहरी वाले अपना जन आधार नंबर, वार्ड संख्या, नगरपालिका, तहसील जिला दर्ज करें साथ ही समावेश की श्रेणी भी दर्ज करें
वही ग्रामीण छेत्र वाले अपने गाव का नाम,ग्राम पंचायत, तहसील जिला भरना है साथ ही श्रेणी भी भर दे।

सलग्न दस्तावेज की सूचि

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फ़ोटो लागये
  • परिवार के मुखिये का वोटर id की फ़ोटो कॉपी
  • जन आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी भी आप लगा दे
  • आप जिस श्रेणी में आते है जो 28 या 31 दी हुवी है उस की फ़ोटो कॉपी जरूर लगाये।

शपथपत्र / स्वघोषणा पत्र

इस फॉर्म में आपको जिस व्यक्ति के नाम से आवेदन कर रहे है उनकी जानकारी भरनी है Khadya Suraksha ka form Kaise bhare

मै…… प्राथि का नाम भरे पुत्र / पत्नी श्री …. प्राथि के पिता का नाम या पति का नाम जिस हिसाब से आप भर रहे है निवाशी … .. यहाँ पर अपना पूरा अड्र्स भर दे।

सबसे नीचे दिनांक स्थान और आवेदन कर्ता के हस्ताक्षर करवा लेवे

दोस्तो ये हमने आपको अभी तक राजस्थान सरकार द्वारा ईमित्र के ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी 08/ 04/ 2022 के नये 3 फॉर्म को भरने का विस्तार से बता दिया है।