Nfsa Portal Start: खाद्य सुरक्षा में अब इन महिलाओं का नाम जुडेगा, जल्द करें आवेदन

NFSA Portal Start: अगर आप भी राजस्थान के नागरिक है और आपको भी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हर महीने राशन मिलता है। तो आप सभी के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नई अपडेट आ गई है। अब खाद्य सुरक्षा का पोर्टल बारा जिले सहरियां जाती के अलावा पूरे राजस्थान में खाद्य सुरक्षा से जुड़ी महिलाए को के लिए खोल दिया है।

राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना चलाई जाती है जिसमे इस योजना से जुड़े लाभार्थी को प्रति सदस्य 5 किलो राशन मिलता है लेकीन 2 साल से जायदा समय तक nfsa portal start नही होने का कारण नए सदस्य का नाम नही जुड़ पा रहा था।

खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू

सरकार ने राजस्थान की उन महिलाओं के लिए पोर्टल चालू किया है जिसका पहले पीहर पक्ष में खाद्य सुरक्षा में पिता के राशन कार्ड में नाम जुड़ा था। वो अपना नाम अब ससुराल पक्ष के पति के राशन कार्ड में जुड़ा कर खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा सकती है।

खाद्य सुरक्षा योजना में महिला का नाम जोड़ने की पात्रता

आप सभी को सूचित किया जाता है राशन कार्ड में NFSA नाम उनका ही जुड़ेगा जिनके
दोनों राशन कार्ड NFSA के होने चाहिए महिला के पिता का और पति का इसके लिए पहले महिला के पिता के कार्ड में से महिला की NOC लेगी है और शादी का प्रमाण पत्र (Marriage certificate ) ऐड मेम्बर का फॉर्म होना चाहिए।

अगर आप इस श्रेणी में आते है तो नाम जुड़वा सकते हैं सिर्फ महिला का, बच्चों का नहीं।

खाद्य सुरक्षा योजना दस्तावेज

राशन कार्ड

आधार कार्ड

मोबाइल नंबर

जन आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

मूल निवासी प्रमाण पत्र

मैरिज सर्टिफिकेट

पीटा के राशन कार्ड से जारी समर्पण प्रमाण पत्र

एनओसी

खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुडवाए 

सबसे पहले ई मित्र दुकान से खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र ले ले।

इसके बाद फॉर्म में आवेदक का नाम, परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भरें।

राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें।

अपीलार्थी का नाम एवं पूरा पता भरें।

ध्यान से पढ़कर घोषणा पत्र में हस्ताक्षर करें।

आवेदन पत्र पूरी तरह भरने के बाद इसमें सम्बंधित दस्तावेज अटैच करें।

फॉर्म तैयार होने के बाद उसमें जरुरी अधकारियो का साइन करवाए।

अब ई मित्र वाले को भरा हुवा पूरा फॉर्म साथ में जरुरी दस्तावेज अटैच करके दे दे।

फॉर्म को ग्राहक सेवा एजेंट ऑनलाइन अप्लाई कर देगा।

आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपका नाम भी खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ दिया जायेगा।

खाद्य सुरक्षा की हर बड़ी अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े क्लीक हेयर