Phonepe Personal Loan Kaise le: 5 हजार रुपए से 5 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन, सिर्फ 5 मिनट में ले

Phonepe Personal Loan Kaise le नमस्कार दोस्तों स्वागत हैं आज आपका अपना हिंदी ब्लॉग में आप सभी ने ,फोन पे के बारे मे सभी जानते है ओर हम सब इसका यूज बहुत अच्छे से करते है । हम रोज tv पर youtube पर इसका बहुत ही विज्ञापन भी देखा है ,ओर सुरुआत मे तो  हम सब लोगों ने cashback offer भी लिए है । 

दोस्तो आप सभी जानते है लोन लेने के लिए हम सबसे पहले अपने किसी दोस्त से पैसे कुछ समय के लिए उधार के लिए बात करते है और दोस्तो को बाद में जब मेरे पास पैसे होंगे तो में उसे वापिस कर दूँगा ऐसा बोलते है

इतना सुनते ही आपको जो दोस्त हे आपको कहता है की भाई आपको तो पता ही है आज कल मेरे हालत कैसे हो रखे है मेरे पास तो बिलकुल भी पैसे नहीं है आपको देने के लिए अगर होते तो में दे देता इसके बाद दोस्तों आप सभी बहुत ज्यादा सोचने लगते हो की अब क्या किया जाए अब तो आपके दोस्त ने भी आपको पैसे उधार देने से मना कर दिया ।

अब आप बहुत ही ज्यादा निराश हो जाते हो अब में क्या करू कहाँ से आएगे पैसे ऐसे ही सोचते – सोचते आपके दिमाग में आता है क्यों ना लोन लिया जाए  और यही से दिमाग लोन की तरफ भागने लगता है और हम सब सोचते है कि लोन लेने के बाद मेरी जो पैसो की दिकत के वो भी ख़त्म हो जाएगी

लेकिन दोस्तों अब एक और समस्या आपके सामने आती है की आपको ये तो पता है की लोन आपको लेना है आपको ये नहीं पता की लोन ले तो ले कहाँ से अब आप इस चीज से भी परेशान हो जाते हो लेकिन दोस्तों आपको लोन लेने की समस्या से बिल्कुल भी परेशान नहीं होना है क्युकी आज में आपको बताउगा की आप ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हो जी हाँ ऑनलाइन लोन लेना बहुत ही आसान है और ये लोन आपको इंस्टेंट आपके बैंक खाते में आपको मिल जाता है पर

दोस्तों यहाँ पर में आप सभी बात बताना चाहूँगा आपको ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी लोन कंपनी मिल जाएगी लेकिन आज में आपको इस कम्पनी के बारे में बताने वाला हूँ उसको आप सभी अपनी रोजाना जिंदगी में जरूर इस्तेमाल करते होंगे इसका नाम है PhonePe जी हां बिल्कुल अब आप सोच रहे होंगे की क्या सच में PhonePe Loan देता है मगर हमे तो इसके बारे में पहले बिल्कुल भी नहीं पता था दोस्तों में बता दू आप PhonePe Loan ले सकते हो और आज की इस पोस्ट में आप सभी जानने वाले हो की आप PhonePe Loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो,

PhonePe Loan लेने के बाद उस लोन पर PhonePe Se Loan के लेने के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है ये सब कुछ आज आप PhonePe Loan के बारे में इस पोस्ट में जानने वाले हो, तो चलो फिर हम जान लेते है।

फ़ोन पे क्या है? 

दोस्तों यहाँ पर में आप सभी को सबसे पहले बताना चाहुंगा की PhonePe क्या है? दोस्तों PhonePe एक ऑनलाइन पैसे की लेन देन करने वाली एप्लीकेशन है आप PhonePe की मदद से मोबाइल रिचार्ज, किसी भी चीज का बिल, और किसी से भी पैसे मंगवा सकते हो और उसे पैसे भेज सकते हो इसके साथ – साथ दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुगा इसमें आपको एक UPI का सिस्टम भी मिल जाता है ।

Phonepe Personal Loan App overviews

Loan Provider NamePhonepe
Loan TypeInstant Personal Loan
Eligibilityजो लोन लेने का इच्छुक हो
Maximum loan amount5000 से 5 लाख तक

PhonePe Loan कैसे देता है?

दोस्तों में आपको बताना चाहुगा की PhonePe आपको PhonePe Loan नहीं देता अब आप बोलो गे की ये क्या बात हुई तो में आपको बता दू PhonePe आपको अपने से लोन नहीं देता ये आपको अन्य बैंकों के साथ मिलकर Loan देता है अब ये Loan क्या है और आप इस Loan को कैसे ले सकते हो अब आगे हम जानेगे |

PhonePe Se Loan Kaise Le?

अब हम बात करेंगे की आप PhonePe Se Loan Kaise Le सकते हो दोस्तों आपको PhonePe Se Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और अपने फ़ोन नंबर से रजिस्टर करना होगा लकिन आपने पहले से ही इसे डाउनलोड करके रजिस्टर किया हुआ है तो ये और भी अच्छी बात है।

PhonePe Loan Eligibility

  • आपकी आयु कम से 18 years या उससे ऊपर की होनी चाहिए।
  • आपके पास एक phonepe account होना चाहिए। वहीं वो phonepe app आपके मोबाइल पर install होनी चाहिए।
  • Aadhar card और Pan card की ज़रूरत होती है।
  • आपके ऊपर पहले से कोई loan नहीं होना चाहिए।
  • आपका CIBIL स्कोर 700+ होना चाहिए।

PhonePe Loan Interest Rate फ़ोन पे लोन ब्याज दर

फोन पे पर्सनल लोन की विशेषता यह है कि यहाँ पर व्यक्ति को लोन पर ब्याज और शर्तों के अनुसार दिया जाता है। फोनपे ने कई फाइनेंस कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिनके ब्याज दरें भिन्न-भिन्न हैं। लोन के लिए आवेदन करते समय, आपको 2% से 8% के बीच प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ सकती है। इसलिए फोन पे ऐप के माध्यम से लोन के आवेदन पर, आपको चुनी गई फाइनेंस कंपनी के ब्याज दर अच्छे से जांच लेनी है।

PhonePe Loan kaise le Process Documents 

  1. Id Proof (इसके अंदर आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट दे सकते हो)
  2. Address Proof (इसके अंदर आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट दे सकते हो)

Personal Loan from PhonePe?

अब आप सोच रहे होंगे की क्या PhonePe पर्सनल लोन देता है क्या हम इससे पर्सनल लोन ले सकते है तो दोस्तों में आपको यहाँ पर बताना चाहुंगा फ़ोन पे पर्सनल लोन है देता है लेकिन दोस्तों जो आप लोन लोगे फ़ोन पे से उसका इस्तेमाल आप कही पर भी कर सकते हो |

PhonePe Loan Repayment प्रक्रिया

एक बार आपने लोन ले लिया हो तब, आपको उस लोन को समय में चुकाना भी होता है, यदि ऐसा करने में आप असक्षम रहे तब आपको इसमें जुर्माना भी देना पड़ सकता है। वैसे आप किस्तों में भी लोन की रक़म को भर सकते हैं।

PhonePe EMI लोन-PhonePe EMI Loan?

बहुत सारे लोगो के मन में ये जरूर आ रहा होगा की फ़ोन पे EMI लोन तो देता ही होगा, तो दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुंगा फ़ोन पे EMI लोन देता है जी हां ये एक प्रकार का EMI लोन ही है जिसे आप आसानी से ले सकते हो

फ़ोन पे लोन कैसे ले-How to take phone pe loan?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको PhonePe एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है
  • अब आपको अपना फ़ोन नंबर डालकर इसके अंदर रजिस्टर कर लेना है
  • अब आपको अपना बैंक खाता फ़ोन पे में जोड़ देना है
  • अब आपको एक ओर एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा
  • आप आपको फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है
  • अब आपको उसी फ़ोन नंबर से रजिस्टर कर लेना है इससे आपने फ़ोन पे में रजिस्टर क्या है
  • अब आपको अपनी फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को खोल लेना है
  • अब आपको फ्लिपकार्ट पे लेटर को चालू कर लेना है
  • अब आपको अपने दस्तावेज इसमें अपलोड कर देने है
  • अब इसमें आपको एक लिमिट मिलेगी
  • अब आपको अपनी फ़ोन पे एप्लीकेशन को खोल लेना है
  • अब आपको फ़ोन पे में My Money पर क्लीक करना है
  • अब आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हो

निष्कर्ष

आज अपने इस पोस्ट में जाना की आप PhonePe Se Loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो, PhonePe Se Loan लेने समय आपको कौन – कौन से दस्तावेज देने होते है, PhonePe Se Loan लेने के बाद उसको वापस चुकाने का जो समय है आपको कितने दिनों का मिलता है, PhonePe Se Loan लेने के बाद उस लोन पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा ये सब कुछ आज आपको PhonePe Loan के बारे में इस पोस्ट में जानने को मिला है,

अगर आपका कोई भी सवाल रह गया है किसी भी प्रकार एक तो आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते हो और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आगे भी ऐसी ही पोस्ट और पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग तो अपना ईमेल डालकर जरूर सब्सक्राइब करे