Khadya Suraksha Portal start: अगर आप भी राजस्थान के राशन कार्ड धारक है और खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ने कि पात्रता रखते है लेकीन खाद्य सुरक्षा पोर्टल नही चालू होने के कारण अपना नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वा नही पा रहे है तो आप सभी के लिए बड़ी एक ओर नई अपडेट आ गई है। राशन कार्ड पोर्टल में नए नाम जोडने को लेकर पोर्टल शुरू कर दिया है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरे राजस्थान में खाद्य सुरक्षा पोर्टल खुलने को लेकर जानकारी देने वाले है।
सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा पोर्टल इस बार श्रमिक कार्ड धारकों के लिए खोला गया है। इस बार जिनका श्रमिक कार्ड बना हुआ है वो अपना नाम खाद्य सुरक्षा में जुड़वा सकते है।
खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू इनका जुडेगा नाम
राजस्थान सरकार के द्वारा खाद्य सुरक्षा पोर्टल को शुरू कर दिया है। जिसमे इस बार उनका नाम जोड़ा जा रहा है जिसने राशन कार्ड फॉर्म भर हुआ है और राशन कार्ड बना नहीं या फिर जिन्होंने श्रमिक कार्ड वाली कैटेगरी से आवेदन किया था आप एक बार अपने फॉर्म को वापस रिसब्मिट करवा दीजिए। जिस से आपका नाम खाद्य सुरक्षा में जोड़ा जा सके।
Ration Card Se Ayushman Card Kaise Banaye
Khadya Suraksha Yojana Rajasthan
खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू को लेकर नोटीफिकेशन
जिनको खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन नही मिल रहा है , जिसके लिए 2022 विभाग ने आवेदन लिए थे ,जिनका निस्तारण ई- श्रमिक कार्ड के आधार पर किया जाएगा, जिन्होंने ई- श्रमिक नही बनवाया है वो बनवा ले ओर जिन्होंने खाद्य सुरक्षा के लिए आवेदन नही किए है वो भी ई- श्रमिक या लेबर कार्ड बनवा ले , विभाग द्वारा नए आवेदन भी लिए जा सकते है।