PVC Aadhar Card Order Online: क्या आप भी अपना अपने PVC Aadhar Card Online order करना चाहते है लेकिन PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare? की समस्या से परेशान है तो हम, आपकी इस परेशानी का समाधान अपने इस आर्टिकल मे करेंगे क्योंकि हम, अपने इस आर्टिकल मे, आपको विस्तार से PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare? की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
वे सभी आधार कार्ड उपयोगकर्ता जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड पर पंजीकृत नहीं है अभी गैर पंजीकृत या अन्य मोबाइल नंबर का उपयोग करके मामूली सा शुल्क 50 रूपये देकर मजबूत और टिकाऊ आधार कार्ड घर बैठे मंगवा सकते है।
आधार पीवीसी कार्ड क्या है?
आधार पीवीसी कार्ड डिजिटली साइन्ड सिक्योर क्यूआर कोड के साथ आता है जो मल्टीपल सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होता है, साथ ही इस कार्ड पर आपकी फोटो और अन्य डीटेल्स मौजूद होती हैं। हालांकि, ये कार्ड फ्री में नहीं मिलता है इसके लिए 50 रुपये का चार्ज लगता है। इस कार्ड को Virtual ID यानी VID, आधार नंबर (Aadhaar number) या फिर Enrolment ID के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है।
Aadhar PVC Card कैसे ऑर्डर कर सकते है?
आधार कार्ड धारक को नाममात्र शुल्क (Rs.50) देकर पीवीसी कार्ड पर मुद्रित उनके आधार विवरण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। लोग अब आधिकारिक वेबसाइट निवासी resident.uidai.gov.in पर आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह नया आधार पीवीसी कार्ड एटीएम की तरह आपके वॉलेट में ले जाने के लिए सुविधाजनक आकार में आएगा।
PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare?
अगर आप एटीएम की तरह ही आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको PVC Aadhar Card Order online apply करना होगा। इसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं:
- आधार पीवीसी कार्ड Online order करने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद वेबसाइट की मेन मैन्यू में मौजूद “My Aadhaar” अनुभाग के तहत, “Order Aadhaar PVC Card” लिंक पर क्लिक करें
- जैसे ही आप ऊपर बताए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो Order Aadhaar PVC Card ऑनलाइन पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा
- यहां आवेदक 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या 28 अंकों की EID दर्ज कर सकते हैं। फिर कैप्चा दर्ज करें और इसके बाद “Send OTP” बटन पर क्लिक करें।
- आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा। आवेदक ओटीपी दर्ज कर सकते हैं और सबमिट कर सकते हैं।
- सबमिट करने के बाद, आधार पीवीसी कार्ड का preview आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
- इसके बाद आधार पीवीसी आधार कार्ड का आर्डर लगाने के लिए आपको “Make Payment” विकल्प पर क्लिक कर देना है। ऐसा करने के बाद, आपको भुगतान पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा और आपको शुल्क का भुगतान करना होगा।
- आवेदक Debit Card, Netbanking, UPI, Credit Card के माध्यम से अपने आधार पीवीसी कार्ड शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। भुगतान होते ही आपका आधार पीवीसी कार्ड आर्डर कर दिया जाएगा
- जैसे ही आप ऑनलाइन आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर की प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं और पेमेंट भी कंप्लीट कर देते हैं तो दिए गए पते पर आपका New Aadhaar PVC Card स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा
- UIDAI ने ट्वीट में कहा, “हम खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के उपयोग का बिल्कुल सर्मथन नहीं करते हैं क्योंकि इसमें कोई सुरक्षा विशेषता नहीं होती है. आप 50/- रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.“
- UIDAI कहा कि gov.in से डाउनलोड किया गया आधार या आधार लेटर या एम-आधार (m-aadhaar) प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो, उसे ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.
अन्त, इस प्रकार हमारे सभी आधार कार्ड धारक, आसानी से अपने – अपने PVC Aadhar Card के लिए Online Order कर सकते है।
Pvc Aadhar Card Order Status Check
अगर आपने नहीं पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आर्डर लगाया है तो आप उसका स्टेटस ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं और पता कर सकते हैं कि आप तक आपका New Aadhaar PVC Card कब तक पहुंचेगा PVC Card Stetus कैसे चेक करना है इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:-
- Online Aadhar PVC Card Status चेक करने के लिए आपको फिर से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप नीचे दिए गए पीवीसी कार्ड स्टेटस चेक करने के डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status
- ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने Aadhaar Reprint Status चेक करने का पेज खुल कर आ जाएगा
- अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको SRN (Service Request Number) दर्ज करना होगा जो कि आपको आर्डर लगाने के बाद मिला होगा इसके बाद आपको Aadhaar Number और कैप्चा कोड भरकर “Check Status” बटन पर क्लिक कर देना है
- जैसे ही आप चेक स्टेटस बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके आधार पीवीसी कार्ड का रिप्रिंट स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।