RBSE 12th Toppers List 2025: राजस्थान बोर्ड 12वी टॉपर सूची पीडीएफ डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

RBSE 12th Toppers List 2025: RBSE Rajasthan Board Result 205: राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, इस साल कुल 8,66,270 बच्चों ने यह परीक्षा दी थी. इस परीक्षा का आयोजन 29 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच किया गया था, इस बार बोर्ड के द्वारा आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस का रिजल्ट जारी किया गया है।ऐसे में आइए देखते हैं इस साल टॉपर्स की लिस्ट में किन बच्चों ने बनाई है अपनी जगह.

राजस्थान बोर्ड 12वी टॉपर सूची 2025

राजस्थान बोर्ड ने आज यानि कि 20 मई को अपने 12वीं के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं, ऐसे में अब सभी की निगाहें टॉपर लिस्ट पर टिकी हुई है जो अब तक जारी नहीं हुई है. लेकिन जल्द ही इस बार किसने बाजी मारी आपको हम लिस्ट आते ही सबसे पहले आपको हमारे ऑफिशियल ग्रुप में अपडेट कर देंगे।

पिछले साल इन बच्चों ने किया था टॉप

पिछले साल के राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणाम की बात करें तो साइंस में साक्षी चौधरी ने पूरे राज्य में 97.60 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था. आर्ट्स में गीता जयपाल ने 99.40 प्रतिशत और कॉमर्स में जानवी सेन ने 94.40 प्रतिशत अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप किया था.

Rajasthan Board 12th Result 2025 Topper List Overview

बोर्ड का नाममाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर
कक्षा का नाम12वीं कक्षा
वर्ष2024
परीक्षा की तिथि29 फरवरी से 04 अप्रैल 2024
परीक्षा स्थानराजस्थान
रिजल्ट तिथि20/05/2024
आधिकारिक साइटRajeduboard.rajasthan.gov.

 

RBSE 12th Toppers List 2023

रैंकनामप्रतिशत/अंक
1जिज्ञासा493 अंक
2रितिका यादव492 अंक
2रुचिर शर्मा492 अंक
3बलवंत सिंह481 अंक
4भूमि तिवारी455 अंक
5अरुण रायदास442 अंक
6अरबाज430 अंक
7हिमांशु वर्मा425 अंक
8अमित चौधरी422 अंक

How to Check Rajasthan RBSE 12th Toppers List 2025 pdf

Rajasthan Board 12th 2024 Science, Commerce and Arts Topper राजस्थान बोर्ड 12वीं 2024 की साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। बोर्ड की तरफ से 12वीं के तीनों स्ट्रीमों का रिजल्ट जारी कर दिया है। हालांकि बोर्ड की तरफ से इस वर्ष टॉपर्स लिस्ट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन बोर्ड की तरफ से 2023 की टॉपर्स लिस्ट जरूर जारी की गई है।

बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट की घोषणा इसलिए नहीं की जाती है, ताकि बच्चों में एक दूसरे से कमतर आंंकने की प्रवृत्ति न पैदा हो। राजस्थान बोर्ड की तरफ से 12वीं साइंस,कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम तीनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे 98 प्रतिशत से भी ज्यादा कॉमर्स स्ट्रीम में पास हुए हैं।

Leave a Comment