वर्तमान में आधार कार्ड नागरिकों की पहचान बन गया है, और आपके आधार का अपने मोबाईल से लिंक होना भी आवश्यक है. 

आज हम यहाँ जानेगे आसानी से अपने आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक कैसे करे? 

सबसे पहले आपको uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा 

फिर अपनी पसंदीदा भाषा चुनें. मेरा आधार  >  आधार सेवाएं  >  ईमेल/मोबाइल नंबर की पुष्टि करें चुनें.

आप नज़दीकी आधार सेवा केंद्र या रजिस्ट्रेशन सेंटर पर जाकर भी अपना मोबाईल नंबर लिंक कर सकते है.

पहली बार मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए: आधार रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भरें.

जिन फ़ील्ड को अपडेट करना है उनकी पुष्टि के लिए सबूत सबमिट करें.

1. पुष्टि के लिए अपना बायोमेट्रिक्स डेटा दें. 2. फिर पेमेंट करें.

 पुष्टि की रसीद पाएं, जिसमें अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (यूआरएन) होता है.