Ration Card EKyc Status: राशन कार्ड में आपका ई केवाईसी हुवा या नही, यहां से करें चेक

Ration Card EKyc Status Online: यदि आप ने भी सरकार के द्वारा जारी की हुई राशन कार्ड गाइडलाइन फ्लो किया है तो आप सभी के लिए बहुत जरूरी जानकारी है।

यदि आपने भी कार्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड की ई केवाईसी करवा ली है और अब यह जानना चाहते हो की राशन कार्ड केवाईसी पूरी हुई है या नही तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े ।

इस लेख में हमने Ration card ekyc status check online  की जांच कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया है।

राशन कार्ड EKYC स्थिति जांच – अपने EKYC की स्थिति जांचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज की भी ज़रूरत पड़ेगी।

Ration EKyc Status  Documents 

आप सभी ने अभी तक केवाईसी करवा ली या नही करवाई तो आपको चेक करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की जरूरत होगी जिसमे सबसे पहले आधार कार्ड और राशन कार्ड और साथ में फिगर प्रिंट जरुरत पड़े तो।

Ration Card EKyc Status kaise Check kare

अगर आप भी राशन कार्ड धारक है और आपको खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन मिलता है तो सबसे पहले ये जान ले की आप ऑनलाइन राशन कार्ड में कुछ राज्य के अलावा  जो केवाईसी करवाई है उसे चेक नही कर सकते है। बहुत से राज्य में Ration card ekyc status check online करने की सुविधा है लेकिन राजस्थान में फिलहाल ऐसी कोई सुविधा नही है।

How To Check Ration Card e Kyc status Online 

  • सबसे पहले आप सभी को राशन डीलर के पास जाना होगा।।
  • अब राशन डीलर को बोलना होगा की डीलर साब हमे केवाईसी करवाई या नही थोड़ा कन्फर्म करना है।
  • या फिर ये भी बोल सकते है की परिवार में किसी की केवाईसी हुई या नही चेक करके बता दीजिए।
  • अब राशन डीलर आप से राशन कार्ड या आधार कार्ड नंबर लेगा, और उसे अपनी पोश मशीन में दर्ज करेगा।
  • अब राशन डीलर की पोश मशीन पर सारी जानकारी स्क्रीन पर आ जायेगी।
  • जहां से आप पता लगा सकते है की राशन कार्ड की केवाईसी हुई या नही हुई या परिवार में किसी की बाकी तो नही रह गई।

इस प्रकार आप बहुत ही आसन तरीके से Rajasthan Ration Card EKYC Status Check कर सकते है।

राशन कार्ड केवाईसी स्टेटस को कैसे चेक करे

अगर आपने भी अपने राशन कार्ड की e–Kyc करवाई है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते है, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे

  • राशन कार्ड के स्टेटस को चेक करने के लिए अपने मोबाइल फोन में मेरा राशन ऐप को इंस्टॉल कर लेना होगा।
  • मेरा राशन ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अब अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना होगा।
  • साइन अप करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको उस होम पेज में
  • आधार सीडिंग का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा अब आपको उस पेज में अपने आधार कार्ड या अपने राशन कार्ड के नंबर की सहायता से लॉगिन करना होगा।
  • साइन अप करने के बाद अब आपके सामने सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी यदि आपके आधार कार्ड में सभी सदस्यों के नाम के आगे आधार कार्ड सीडिंग के स्टेटस में Yes लिखकर आ रहा हो, तो आपके सभी सदस्यों की केवाईसी हो चुकी है और यदि किसी भी सदस्य के नाम के आगे आपको No लिखकर आ रहा हो, तो उसकी केवाईसी अभी तक अपडेट नहीं हुई है और आपको तुरंत ही जाकर उसकी केवाईसी का अपडेट करवाना होगा।
  • आप ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर बहुत ही आसानी से अपनी केवाईसी का स्टेटस चेक कर सकते है।

राज्य की सभी बड़ी ख़बर देने के लिए आज ही राजस्थान सूचना ग्रुप से जुड़े। क्लीक हेयर 

Leave a Comment