अब कम सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा 50 हजार का लोन, Low Cibil Score Loan Online

Low Cibil Score Loan Online: अगर आपको लोन नहीं मिल रहा है और आपका सिविल स्कोर कम है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपको हम सिविल स्कोर के बारे में संपूर्ण जानकारी बताएंगे आप भी अगर पुअर क्रेडिट स्कोर की वजह से लोन नहीं ले पा रहे हैं तो अब आप लोन प्राप्त कर सकते हैं ।

कई बार देखा जाता है कि सिविल स्कोर कम होने की वजह से लोन के आवेदन कई बार रिजेक्ट कर दिए जाते हैं अगर आपके साथ में ऐसा हो रहा है तो अब सही जगह पर आ गए हैं आपको यहां पर कम सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के बारे में जानकारी बताएंगे।

सिबिल स्कोर क्या होता है?

सिबिल स्कोर तीन अंकों की वह संख्या है जिससे आपके क्रेडिट हेल्थ की जानकारी मिलती है जो 300 से 900 के बीच होती है। 750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर आपके अच्छे क्रेडिट हेल्थ की पहचान है।

Low CIBIL Score 500-600 Personal Loan

अगर आप किसी बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन तो आपके CIBIL Score के आधार पर बैंक आपके लोन के आवेदन को स्वीकार या स्वीकार करते हैं। अगर CIBIL Score 700 से ऊपर है तो लोन लेने में दिक्कत नहीं होगी। लेकिन 700 से नीचे CIBIL Score धारकों के लिए पर्सनल लोन लेना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि पर्सनल लोन आमतौर पर असुरक्षित लोन होते हैं इसीलिए ऋणदाता सिबिल स्कोर को वरीयता देते हैं।

Low CIBIL Score लोन के फायदे तथा नुकसान

  1. ऐसे लोन के लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  2. यह लोन तत्काल तथा कम अवधि के लिए मंजूर किए जाते हैं।
  3. अक्सर कम सिविल स्कोर वाले लोन पर उच्च ब्याज दरें लागू होती हैं।
  4. यदि आप 100000 रूपए के पर्सनल लोन के लिए आवेदन करेंगे तो ऋणदाता केवल 50000 से 60000 रूपए का ही लोन मंजूर कर सकता है।
  5. आमतौर पर 500 से 600 सिबिल स्कोर धारकों के लिए बहुत छोटे लोन मंजूर किए जाते हैं।
  6. पर्सनल लोन के लिए पुनर्भुगतान की अवधि भी अधिक लचीली नहीं रहती है। सामान्यत 6 से 7 महीने में इसका रीपेमेंट करना पड़ता है।
  7. कम सिबिल स्कोर वाले आवेदक के लिए ऋणदाता की शर्तें थोड़ी सख्त रहती हैं।
  8. ऐसी संभावना है कि आपको लोन लेने के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता पड़े।

Loan for low cibil Score Elejibility

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 21 से 59 साल की होनी चाहिए।
  • सेविंग अकाउंट होना चाहिए
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • आवेदन के लिए स्मार्ट फोन और इंटरनेट होना चाहिए।
  • यहां एनएससीएच की जरूरत पड़ने पर आपको इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड होना चाहिए।

कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड मोबाइल लिंक
  • आनलाइन वीडियो केवाईसी
  • फ़ोटो
  • इनकम सोर्स

How To Apply Low CIBIL Score Loan Online

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दी गई मोबाइल एप्लीकेशन में से किसी एक को चुनकर उसे अपने फोन में डाउनलोड करना है।
  • जब मोबाइल App इंस्टॉल हो जाएगी तब आपको एक अकाउंट बनाना होगा।
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको अपना पैन नंबर दर्ज करके रजिस्टर करना होगा।
  • इसके बाद LOAN के विकल्प पर CLICK करके आगे बढ़े।
  • आगे आपसे आपकी कुछ व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि आदि।
  • सभी जानकारी को दर्ज करके Next पर CLICK कर दें।
  • अब आपको E-KYC की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करके E-KYCको कंप्लीट करें।
  • अब आपकी प्रोफाइल के हिसाब से कुछ लोन ऑफर आ जाएंगे।
  • इनमें से अपने लिए उचित लोन के विकल्प को चुनकर आगे बढ़े।
  • अंत में सबमिट या Apply for Loan पर CLICKकर दें।
  • आवेदन के सफलतापूर्वक सबमिट हो जाने के बाद आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा तथा कुछ ही घंटे में लोन की राशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

Low CIBIL Score loan Apps

  • पेटीएम पोस्टपेड लोन
  • Money View
  • क्रेडिट मंत्री लोन
  • पेटीएम लोन App
  • फोनपे लोन
  • KreditBee पर्सनल लोन App
  • जिओ लोन
  • Bajaj Finserv
  • ट्रू बैलेंस लोन App
  • नवी लोन App
  • Dhani App
  • फ्लेक्स पे लोन

Leave a Comment