New Traffic Rules 2024: देश में भयंकर ट्रैफिक के नियम लागू, किस गलती का कितना जुर्माना यहां से देखे लिस्ट

New Traffic Rules 2024: क्या आप भी भारत देश के आम नागरिक है तो आप सभी के लिए एक खास और महत्पूर्ण जानकारी केंद्र सरकार देश की संसद में ट्रैफिक नियमों को लेकर एक बहुत बड़ा बिल पास किया है जिसकी जानकारी आपको होना आवश्यक है अन्यथा आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आपको काफी बड़ी सजा भुगत नहीं पड़ सकती है ।

अगर आप भारत की सड़को पर अपने वाहन को चालते है तो आपके लिए सरकार द्वारा जारी ट्रैफिक नियमों की जानकारी होना बहुत जरूरी है आज का ये आर्टिकल India New Traffic Rules 2024 in Hindi के बारे में है।

नए ट्रैफिक नियम 2024

किसी भी तरह के वाहन चालक को नुकसान न हो, इसलिए ट्रैफिक के सभी नियम ध्यान होने बहुत ही जरूरी है, अगर आप सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं और अपनी गाड़ी या वाहन के सभी कागजात पूरे रखते हैं। तो आपको किसी भी प्रकार का चालान या जुर्माना देने की जरूरत नहीं, लेकिन कुछ ऐसे नियम है जो अनजाने उलंधन हो जाते है इसके लिए आप नीचे दी जा रही नियमों की जानकारी को ध्यान से जरूर पढे।

New Traffic Rules 2024 In Hindi 

हमारे देश में सड़क हादसे की दर में बढ़ोतरी हो। इस सभी समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा नया Motor Vehicle Act 2024 लागू किया गया है, जिसके माध्यम से सड़क पर होने वाले हादसों पर रोक लगायी जा सकेगी और मृत्यु दर में कमी आएगी। हमारे देश में यातायात नियम न्यू मोटर वाहन के अधिनियम, 2019 के अनुसार किया गया है। इस नए Motor Vehicle Act के अनुसार मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जायेगा।

India New Traffic Rules 2024

  • नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा
  • सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
  • सड़क सुरक्षा नियम के तहत  अगर कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हज़ार रूपये का जुर्माना भरना होगा और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया
  • नियम तोड़ने पर बालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा ।
  • New Traffic Rules 2024 के अंतर्गत अब जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वालो
  • ट्रैफिक जम्प करने वालो को,
  • गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को
  • खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और
  • बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालो  भारी जुर्माना देना होगा ।

Two Wheeler Traffic Rules in Hindi 

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दो पहिया वाहन चलाने के नियम इस प्रकार से है, जिसका पालन आपको करना चाहिएI

  • दो पहिया वाहन चलाते समय चालक को हेलमेट जरूर लगाना चाहिए,
  • मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना चाहिएI
  • Two Vehicle वाहन चलाते समय व्यक्ति को जूते पहनना अनिवार्य है, अगर आप चप्पल पहनकर मोटरसाइकिल चलाते पकड़े जाते हैं, तो आप पर ₹1000 का जुर्माना लग सकता हैI
  • दो पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति के पास गाड़ी के सभी कागजात के अलावा Driveing License भी होना चाहिए, इसके अलावा वाहन का प्रदूषण सर्टिफिकेट भी होना चाहिएI
  • दो पहिया वाहन चलाते हुए व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करना चाहिए, अथवा ना ही उसे दारु शराब पीकर मोटरसाइकिल चलानी चाहिएI
  • मोटरसाइकिल चलाते हुए व्यक्ति कभी भी किसी से फोन पर बात ना करें, अगर उसे बात करना है, तो पहले मोटरसाइकिल रोककर बात कर ले फिर मोटरसाइकिल चलाएंI
  • मोटरसाइकिल ज्यादा स्पीड में ना चलाएं, और यातायात नियमों का पालन करते हुए मोटरसाइकिल चलाएंI अगर आप इन नियमों का पालन करते हुए मोटरसाइकिल चलाते हैं, तो कभी भी Traffic Police बेवजह जुर्माना नहीं कटेगीI

Hit and Run Rules In Hindi | हिट एंड रन कानून क्या है

ऐसे मामले जिनमें गाड़ी की टक्कर के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो जाता है, उन मामलों को ‘हिट एंड रन’ केस माना जाता है. हिट एंड रन के मामलों में कई बार घायल शख्स को अगर समय रहते अस्पताल पहुंचाने या प्राथमिक इलाज मिलने पर बचाया भी जा सकता है. पुराने कानून के मुताबिक हिट एंड रन केस में दो साल की सजा का प्रावधान था और जमानत भी मिल जाती थी.

लेकिन अभी इस कानून को लागू नहीं किया है। लागू होने पर अपडेट किया जायेगा

New Traffic Rules List 2024

नियमचालान राशि
हेलमेट (पिछला व्यक्ति)100 रुपए
हेलमेट (अगला व्यक्ति)1000 रुपए
बिना नंबर प्लेट(500+2000) रुपए
काला शीशा(500+2000) रुपए
बिना सीट बेल्ट1000 रुपए
सरकारी आदेश की अलवेहना2000 रुपए
नो पार्किंग50 रुपए
बिना लाइसेंस5000
नाबालिग के साथ गाड़ी चलाना25,000 रुपए
हल्के वाहन के साथ ओवर स्पीड2000 रुपए
खतरनाक तरीके से वाहन चलाना5000 रुपए
गलत दिशा में चलाना/गलत यूटर्न/वन वे में प्रवेश5000 रुपए
सिग्लन नहीं होना5000 रुपए
वायु प्रदूषण10,000 रुपए
ट्रैफिक सिग्नल नही मानना5000 रुपए
स्टॉप लाइन से आगे बढ़ना5000 रुपए
गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करना5000 रुपए
बिना इनस्योरेंश2000 रुपए
ट्रिपल सवारी1000 रुपए

Rajasthan Traffic Rules & Fines List 2024

Traffic Violation (Offence)Fine
वैध ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के बिना गाड़ी चलानाRs. 5,000
पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी) के बिना गाड़ी चलानाRs. 2,000
वैध मोटर बीमा के बिना गाड़ी चलानाRs. 2,000 (First time offence), Rs. 4,000 (Repeat offence)
बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलानाRs. 1,000
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करनाRs. 1,000
सामान्य यातायात उल्लंघनRs. 100 (Two-wheeler), Rs. 200 (Four-wheeler)
दोपहिया वाहन पर ओवरलोडिंग (तीन सवारी)Rs. 1,000
बिना हेलमेट के गाड़ी चलानाRs. 1,000
खतरनाक/तेज गाड़ी चलानाRs. 1,000 (Two-wheeler), Rs. 10,000 (Four-wheeler)
गति सीमा का उल्लंघन/ओवरस्पीडिंगRs. 1,000
रेड लाइट सिग्नल जंपिंगRs. 1,000
लापरवाह ड्राइविंगRs. 500 (Two-wheeler/Three-wheeler)
बिना परमिट के गाड़ी चलानाRs. 10,000
नशीले पदार्थों/शराब के प्रभाव में गाड़ी चलानाRs. 10,000
Obstructing emergency vehiclesRs. 10,000
Over speeding (Heavy vehicles)Rs. 2,000
सड़क पर रेसिंग (दोपहिया वाहन)Rs. 5,000 (First offence), Rs. 10,000 (Repeat offence)
प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलानाRs. 20,000
यात्रियों पर क्षमता से अधिक भार डालनाRs. 100 प्रति पेसेन्जर
सामान ओवरलोड करनाRs. 20,000 and Rs. 2,000 प्रति टन

दोस्तों यह थी नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार राजस्थान में  वाहनों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने पर लगने वाले चालान की संपूर्ण लिस्ट इस लिस्ट को देखकर आपको यह जानकारी तो मिल गई होगी कि अब आपको ट्रैफिक नियम तोड़ने पर काफी बड़ा चालान भरना पड़ सकता है इसलिए हमेशा  वाहन ट्रैफिक नियमों के अनुसार ही चलाएं ताकि आपको कोई फालतू का चलाना बनना पड़े और  वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करने से आप दुर्घटना से भी बच सकते हैं