Digital Ration Card Download 2024: अब सभी का होगा स्मार्ट राशन कार्ड, जाने डाऊनलोड प्रक्रिया

Digital Ration Card Download: भारत सरकार के तरफ से Smart Ration Card की सुविधा शुरू की गयी है | ये राशन कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा | इस राशन कार्ड में धारक से जुड़े बहुत सारी जानकारी मौजूद होगी | इसके माध्यम से धारक इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकता है ।

अगर आप भी आज भी डिजिटल युग मे पुराने राशन कार्ड धारक है और वहीं पुराना वाला राशन कार्ड इस्तेमाल कर रहे है तो हम, अपने इस आर्टिकल में आपको आज Digital Ration Card के बारे मे और साथ ही साथ Smart Ration Card Download kase kare उसकी पूरी जानकरी देंगे।

जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा। ओर पूरा पोस्ट पढ़ना होगा
अगर आर्टिकल पसंद आये तो अन्य लोगो को भी शेयर जरूर करे।

स्मार्ट राशन कार्ड क्या है?

हम सब जानते है की आजकल डिजिटल दुनिया है. सभी कम ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से किया जा रहा है. ऐसे में आपके पास जो हाथ से लिखा ये किताब वाला Ration card है जो इस डिजिटल ज़माने में फिट नही पायेगा. और साथ ही साथ ये कार्ड ज्यादा दिन चाहते भी नही है जल्दी फट जाते है.

इसी को देखते हुए भारत सरकार अब डिजिटल राशन कार्ड यानि स्मार्ट राशन  कार्ड  डाऊनलोड  जारी कर रही है. न्यू स्मार्ट राशन कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा। इसे आपके परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। जिससे किसी भी सदस्य को राशन मिल सके।

कैसा होगा स्मार्ट राशन कार्ड 

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं की आखिर Digital ration card कैसा होता हैं तोह मैं आपको बता दूँ की ये कार्ड पूरी तरह से digital होने वाला है। (Smart Ration Card Download)   इसकी ख़ास बात यह हैं की यह आपके परिवार के सदस्यों के digital ration card aadhar link होगा। इस राशन कार्ड के डिजिटल से होने से ये फायदा हैं की आप इस राशन कार्ड से कहि भी राशन ले सकते हो जहाँ भी राशन मिल रहा हैं।

Digital Ration Card Status Check 

Smart ration card धारको को उनके राशन कार्ड पर कुछ मौलिक जानकारियां उपलब्ध कराई जाएँगी जो की इस प्रकार हैं।
ration card का नंबर
: परिवार के मुखिया का नाम
: FPS name
: FPs ID
: District का नाम
: Block का नाम
: GP/MC/NP/ आदि 

Digital Ration Card Download Online

आप सभी अलग – अलग राज्यो के राशन कार्ड धारक  जो कि, अपने – अपने  स्मार्ट राशन कार्ड  को चेक व डाउनलोड करना चाहते है आसानी से चेक व डाउनलोड कर सकते है जिसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Digital Ration Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा पोर्टल   की  आधिकारीक वेबसाइट  के होम – पेज पर आना होगा
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Ration Card का Option मिलेगा!
  • जिस पर आपको क्लिक करना है!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 2 Option मिलेंगे!
  • जिसमे आपको Ration Card Details On State Portals के Option पर क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
  • जहाँ आपको सभी राज्यों के नामों की सूची मिलेगी!
  • आप जिस भी राज्य से आते है! आपको उस पर क्लिक करना होगा!
  • उस पर  क्लिक करने के बाद आपको अपने राज्य के Official Website पर भेज दिया जायेगा!
  • जहाँ से आप अपनी कुछ जरूरी जानकारी भरकर इस digital Ration Card को Download कर सकते है!

अन्त,  इस प्रकार आप सभी  राशन कार्ड  धारक आसानी से अपने – अपने Digital Ration Card Check download को चेक कर पायेग और इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

नोट- भाइयों ध्यान दें यह योजना अभी शुरू की गई है। ऐसे में कई राज्य ऐसे हैं जहां स्मार्ट राशन कार्ड  डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है। यदि आपके राज्य का स्मार्ट राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो प्रतीक्षा करें।

जैसे जैसे जिस स्टेट की डाउनलोड करने का ऑप्शन आयेगा आपको जानकरी दे दी जायेगी उसके लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप जुड़ सकते है या नोटिफिकेशन अलर्ट चालू कर सकते है।

Digital Ration Card Direct link Yes/No