पीएनबी ग्राहको पर संकट के बादल हैं! 12 अगस्त से पहले करना होगा ये काम, नहीं तो खाता हो जाएगा बंद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पीएनबी खाता: अगर आपका भी खाता पीएनबी बैंक में है तो ये जरूरी अपडेट आप सभी को जानना जरूरी है, पीएनबी बैंक खाता धारकों को 12 अगस्त से पहले ये काम करना होगा वरना आपका खाता बंद हो सकता है।

पीएनबी खाता जरूरी अपडेट

देश में सरकारी बैंक में पीएनबी बैंक दूसरा बड़ा बैंक है  इसमें 19 करोड़ से भी ज्यादा खाताधारक हैं। इस बैंक के तीन लाख से कुछ ज्यादा ग्राहकों के सर पर संकट के बादल छा गए है। दरअसल, इन ग्राहकों ने अभी तक अपना केवाईसी नहीं करवाया है। ऐसे ग्राहकों को ही 12 अगस्त 2024 तक का वक्त दिया गया है।

इन लोगों का होगा खाता बंद 

PNB के करीब सवा तीन लाख खाते अनऑपरेटिव हो सकते हैं। इन खाताधारकों ने अभी तक अपना केवाईसी नहीं कराया है। ऐसे खाताधारकों को आगामी 12 अगस्त तक का वक्त दिया गया है।

इसके बाद वह अपने खाते से पैसा भी नहीं निकाल पाएंगे। यदि उन्हें ऐसी स्थिति से बचना है तो शीघ्र ही केवाईसी करवाना होगा। हम यहां बता रहे हैं केवाईसी कराने का तरीका।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाते वालों के लिए आ गई 2 बड़ी खुशखबरी ! सबको मिलेगा फायदा

पीएनबी केवाईसी कैसे करे?

पीएनबी का कहना है कि वह अपनी जानकारी नवीनतम पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण, नवीनतम फोटो, पैन, आय का प्रमाण, मोबाइल नंबर (यदि उपलब्ध हो तो) या कोई अन्य केवाईसी जानकारी अपने ब्रांच में जा कर जमा करें।

उसे ब्रांच मैनेजर अटेस्ट कर के केवाईसी कर देंगे। ग्राहक चाहें तो वह पीएनबी वन, इंटरनेट बैंकिंग सर्विसेज (आईबीएस), पंजीकृत ईमेल/पोस्ट भेज कर भी ऐसा कर सकते हैं। यदि वह चाहें तो अपने घर के नजदीक पीएनबी की किसी अन्य शाखा में भी 12.08.2024 तक व्यक्तिगत रूप से जाकर केवाईसी करा सकते हैं।

  • घर बैठे KYC अपडेट करने के लिए अपने बैकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें.
  • KYC टैब पर क्लिक करें.
  • स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपना नाम, पता और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड को स्कैन करके अपलोड करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें, फिर आप के पास एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आएगा.
  • बैंक SMS औऱ ई-मेल से आपको अपडेट करता रहेगा.

याद रखें कि कुछ केस में आपको बैंक जाना पड़ सकता है. ये तब होता है जब आपके KYC डॉक्यूमेंट्स एक्सपायर हो जाते हैं या वैलिड ना रहें. ऐसे में आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स लेकर केवाईसी के लिए बैंक जाना होगा.