NFSA Rajasthan List 2024: खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी

NFSA Rajasthan List 2024: सभी राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र परिवारों को बताते हुवे खुशी हो रही है की सरकार के द्वारा राजस्थान में नई  खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान जारी कर दी है। इस लिस्ट में काफी नए सदस्यों के नाम जोड़े है।

अगर आप भी खाद्य सुरक्षा योजना माध्यम से लाभ पाने वाले नागरिक हैं और सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते हैं तो आज हम आपको Nfsa list rajasthan के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

अगर आपको भी या आपके आस पास वाले परिवार जनों का राशनकार्ड खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट में नाम चैक करना है कि उनको राशन मिलता है या नही तो आप पूरी Khadya Surksha List Rajasthan ऑनलाइन देख सकते है।

खाद्य सुरक्षा राशन कार्ड लिस्ट

राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो फ्री राशन देती है। ये पौष्टिक खाद्य पदार्थ राशन कार्ड राजस्थान से देती है राजस्थान ने खाद्य सुरक्षा को बढ़ाने और इसका लाभ सभी को सरल तरीके से  पहुँचाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल NFSA Portal Rajasthan शुरू किया है। इस food nfsa rajasthan Portal से  सभी परिवारों के राशन कार्ड की लिस्ट जारी की जाती हैं।

Rajasthan NFSA Portal Overview 

योजनाराजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना
योजना शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
योजना उधेश्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना
लिस्ट प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल लिंक्सhttps://food.rajasthan.gov.in/

Khadya Surksha List चेक करने के लिए दस्तावेज

  • एंड्रॉइड फोन
  • इन्टरनेट
  • पीसी,कंप्यूटर,लैपटॉप
  • अपने राशन डीलर का की जानकारी
  • थोड़ी बहुत फोन चलाने की जानकारी

खाद्य सुरक्षा से जुड़े परिवार को मिलेगा 450 रूपये गैस सिलेंडर

NFSA Rajasthan Beneficiary list Kaise Dekhe 

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फ्लो करना होगा। 

आप सभी को पता होगा की राजस्थान राशन कार्ड तो सबका बना हुवा होता है लेकिन इनमें सिर्फ कुछ  ही लोगों का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में आता हैं इसलिए जिन परिवारों का नाम इस NFSA list Rajasthan  में आता है सिर्फ उन्ही परिवारों को राशन कार्ड के माध्यम से उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ दिया जाता है, ये लिस्ट आप नीचे दिए हुवे प्रोसेस से जान सकते है..

  • आप सबसे पहले राजस्थान खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाये|
  • अब महतूपूर्ण जन उपयोगी वाले आप्शन पर आ जाए।

NFSA Rajasthan list

  • अब आप “खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA)” पर क्लिक करके “Report of NFSA & Non NFSA Beneficiary” पर क्लिक करें|

खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट

  • अब एक नए पेज में राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपने जिले के नाम पर क्लिक करें|

खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट

  • अब आप के जिले में जितने भी विधानसभा क्षेत्र है उनके नाम की एक लिस्ट आप के सामने ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपनी विधानसभा के नाम पर क्लिक करें।

 

Note:अगर आप गाँव से है तो “Rural (Panchayat Saimiti)” के सामने क्लिक करें और अगर आप शहर से है तो “Urban (Municipal Area)” के सामने क्लिक करें|

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान

 

  • अब आप के सामने “FPS Name” से एक लिस्ट ओपन हुई है इस लिस्ट में आप अपने

गाँव के दुकानदार के नाम पर क्लिक करें|

 

  • FPS Name:- राजस्थान सरकार का खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग जिस व्यक्ति के माध्यम से आप के राशन कार्ड से आप को उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ देता है उस व्यक्ति को “FPS Name” के रूप में जाना जाता हैं|

दोस्तों अब यह पेज ओपन हुआ है इसमें आप के सामने 2 ऑप्शन है – NFSA और Non-NFSA

NFSA and Non-NFSA rajasthan पात्रता सूचि

1. NFSA:- NFSA पर क्लिक करने के बाद यहाँ पर जो लिस्ट ओपन होती है इस लिस्ट में उन सभी परिवारों का नाम है जिनका नाम खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान – NFSA पात्रता सूचि में आता है यानी इन लोगों को खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड से उचित मूल्य पर खाद्य पदार्थ दिए जाते है|

2. Non-NFSA:- Non NFSA पर क्लिक करने के बाद जो लिस्ट खुलती है इसमें उन सभी परिवारों के राशन कार्ड का नाम आता है जो खाद्य सुरक्षा योजना से पंजीकृत नहीं है  यानि ये लोग अपने राशन कार्ड से खाद्य पदार्थ नहीं खरीद सकते है उसके लिए आप सभी को Nfsa ration card rajasthan  FPS के द्वारा अपने राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा में जुड़वाना होगा

 अब आप NFSA पर क्लिक करें|

  • लिस्ट ओपन होने के बाद अपना नाम और अपने पिताजी के नाम को देखकर अपने “Ration UID” पर क्लिक करें|
  • अब एक नया विंडो पेज ओपन हुआ है इसमें आप के राशन कार्ड का पूरा विवरण आप के सामने आ गया है|

दोस्तों अगर आपका नाम इस खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान में आता है तो आप बिना किसी दिकत के राशन ले सकते है ,और यदि आपका नाम इस लिस्ट में नही है तो जब भी खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू होने पर अपना नाम जुड़वा सकते है।

Jan Soochna Portal NFSA list Rajasthan कैसे देखे?

  • सबसे पहले आपको जन सुचना पोर्टल राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने वेबसाइट के होम पेज खुल कर आ जायेगा।

Jan Soochna Portal NFSA list

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Details of Nfsa Benificary विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Appproved Nfsa Benificires information पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने क्षेत्र, जिला और पंचायत का सिलेक्शन करना होगा।
  • अब अपने गांव का चयन करना होगा।
  • सभी जानकारीं को दर्ज करने कके बाद, अब आपको सच के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी  खुल कर आ जाएगी, अब आप खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान लाभार्थी सूची में नाम देख सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तों यदि आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो लाइक करे और शेयर करे। यदि आपको Rajasthan nfsa list में नाम देखने मे कोई भी दिक्कत हो तो आप  कमेंट बॉक्स में कमेंट करे हम आपकी जरूर सहयता करेंगे।

इसी तरह की  राजस्थान की महत्वपूर्ण,रोचक, सरकारी  कागजो व् योजनाओ की जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करके हमारे व्हाट्सप समूह में शामिल हो सकते है जहा रोज आपको इसी तरह के अपडेट सबसे तेज व सबसे सही जानकरी मिल सके।

क्या आप भी राजस्थान की सभी महत्पूर्ण जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है Yes/No

Nfsa Rajasthan Online Registration FAQ,s

खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट कैसे देखे ?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट में नाम देखने के लिए सर्वप्रथम आपको खाद्य सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।  और उसमे nfsa वाले आप्शन को सिलेक्ट करके कुछ जरूरी जानकारी देकर NFSA राजस्थान लिस्ट में नाम आसानी से देख सकते है।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम देखने का तरीका क्या है?

खाद्य सुरक्षा योजना में नाम आप आफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।