Rajasthan Special BSTC Form Date 2024: स्पेशल बीएसटीसी ऑनलाइन फॉर्म

Rajasthan Special Bstc form Date 2024: राजस्थान में एक बार फिर से भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा Special bstc 2024 notification जारी कर दिया है। स्पेशल बीएसटीसी 2024 के ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल ओपन कर दिया है। इच्छुक विद्यार्थी जो स्पेशल बीएसटीसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं  वो सभी स्पेशल बीएसटीसी 2024 ऑनलाइन अप्लाई 15 मई से 14 जून तक भर  सकते है।

Special bstc क्या है

दोस्तों Bstc का संबध Teacher लाइन से होता है। Bstc Full Form 2024 का पूरा नाम बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट Bassic School Teaching Certificate )  होता है जानकारी के लिए बता दें कि Bstc दो प्रकार की होती है।:-

  1. समान्य बीएसटीसी
  2. Special Bstc

आज के इस लेख के अंदर हम आपको केवल Special bstc 2024 की पूरी जानकारी देंगे। SPECIAL BSTC दो वर्ष का कोर्स होता है। जिस के अंदर आप को दिव्यांगजन बालको को पढ़ाने का परशिक्षण दिया जाता है

Special Bstc Form Date 2024 Rajasthan Overview 

विभाग का नामThe Rehabilitation Council of India (AIOAT)
Name of the ExamSpecial BSTC 2024
Total SeatsApprox. 19000
आवेदन की अंतिम तिथि14 जून 2024
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
Exam TypeEntrance Test
भाषाहिंदी
स्थानAll India
विभागीय वेबसाइटrehabcouncil.nic.in

Rajasthan BSTC 2024 Application Form

स्पेशल बीएसटीसी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से 14 जून  तक भरे जाएंगे स्पेशल बीएसटीसी 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई में को होगा स्पेशल बीएसटीसी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

Special BSTC 2024 Qualification

जो विद्यार्थी वर्ष 2024 के लिए स्पेशल बीएसटीसी 2024 हेतु आवेदन करना चाहते हैं उन विद्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता Special BSTC Education Qualification किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं 50% के साथ उर्तिन होना आवश्यक है।

यहां पर हम आपको बता दें आरक्षित वर्ग को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

यह भी पढ़े

राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म 

Special Bstc Syllabus 2024 PDf Download

मित्रों अब आपके मन मे सवाल जरूर चल रहा होगा कि भाई special BSTC 2024 pre exam देने हेतु हम में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं और उनमें क्या क्या टॉपिक हमें पढ़ने होते हैं तो दोस्तों आपकी इस सवाल का जवाब मैंने यहां पर मेंशन कर रखा है आपको नीचे दिए गए सभी विषय पढ़ने हैं। जिनको topic wise यहां पर विस्तार से बताया गया है।

 SubjectMark’s
Reasoning25
General knowledge25
English25
Numerical25

 

Special BSTC Exam Form 2024 Rajasthan 

  • Education Qualifiction – उमीदवार को शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष 50% अंकों के साथ में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • Application Fees – केटेगरी वाइज एग्जाम फॉर्म फीस अलग-अलग होगी,जो आप को ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देखने को मिल जाएगी।
  • Important Documents – 10वीं और 12वीं की मार्कशीट+मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र+फोटो और सिग्नेचर और अन्य डोकोमेंट जरूत के अनुसार
  • Age Limit – उमीदवार को इसकी सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देखने को मिल जाएगी (संभवित आयु सीमा का प्रावधान नहीं रखा गया है)

Special BSTC Notification 2024

स्पेशल बीएसटीसी 2024 के लिए उम्मीदवारों के लिए किसी भी तरह की परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन डायरेक्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर ही होगा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित मार्कशीट में प्राप्त अंकों के आधार पर इसमें चयन किया जाएगा

Special bstc Registration Proces 

Special BSTC form kaise bhare 2024 के लिए ऑनलाइन नोटिफिकेशन देख कर कर सकते है। Special BSTC 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रोसेस यहां पर स्टेप बाय स्टेप दी गई है इस स्टेप को फॉलो करके आप Special BSTC 2024 online Apply कर सकते हैं।

Special BSTC College List in Rajasthan 2024

स्पेशल बीएसटीसी 2024 के लिए वर्तमान में संपूर्ण भारत में 717 कॉलेज आवंटित है। 717 कॉलेज में से राजस्थान राज्य में कुल 53 कॉलेज संचालित की जा रही है। वर्ष 2024 के लिए इच्छुक विद्यार्थी यदि राजस्थान की कॉलेज Special BSTC College in Rajasthan में प्रवेश लेना चाहते हैं तो वे 53 कॉलेज की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे सारणी में दिया गया है।

Raasthan Special Bstc form online apply 2024

  • स्पेशल बीएसटीसी 2024 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको यहां पर स्पेशल बीएसटीसी 2024 पर क्लिक करना है।
  • अब आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको अपने सभी जानकारी सही भरनी है।
  • सभी जानकारी पढ़ने के बाद में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं।
  • लास्ट में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करके इसका भुगतान करना है।
  • भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले ताकि भविष्य में काम आ सके।

Special BSTC Form 2024 Rajasthan Importants links 

 

BSTC online Form Start Date

15 MAY 2023
BSTC online Form Last Date14 June 2024
special bstc 2023 official websiterciapproval.org
Official NotificationDownload
BSTC Telegram ChannelJoin Now

Leave a Comment