Apna Khata Rajasthan 2024: अपना खाता खसरा नंबर, नकल जमाबंदी देखे

Apna Khata Rajasthan: राजस्थान सरकार राज्य के नागरिकों के मदद के लिए अलग अलग सरकारी पोर्टल लाती रहती है जिसमे नागरिकों को हेल्प मिल सके , इसी प्रकार का सरकार के द्वारा लाया गया ई-धरती अपना खाता राजस्थान पोर्टल है, जहां राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन भू-अभिलेखों की जानकारी मिल सके।

राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया अपना खाता पोर्टल आज के इस डिजिटल यूग में राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि के दस्तावेजों को डिजीटल रूप से उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है |

आज की इस पोस्ट में आपको Apna Khata Rajasthan Portal Kya Hai? सात ही apna khata rajasthan gov in का आप कैसे उपयोग करके apna khata rajasthan land record की जानकारी ले सकते है। इसलिए आपसे विनती है पूरी पोस्ट अवश्य पढ़े ।

अपना खाता राजस्थान

Apna khata राजस्थान राज्य का भूमि अभिलेख पोर्टल है | इस पोर्टल पर राज्य के नागरिक अपनी अपनी जमीन की जानकारी, खाता खसरा नकल, जमीन का भू-नक्शा, खेत की जमाबंदी, मेरा खाता (Mera Khata Nakal Rajasthan) देख सकते है |

साथ ही साथ अपना खाता नामांतरण के लिये भी आवेदन कर सकते है तथा जमीन से जुड़ी अन्य सभी सेवाओ का इस्तेमाल कर सकते है | यह पोर्टल e-Dharti Rajasthan (ई धरती) के नाम से भी जाना जाता है |

Rajasthan Apna Khata Portal Overview

आर्टिकलअपना खाता राजस्थान पोर्टल की जानकारी 
विभागराजस्थान राजस्व विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
उद्देश्यजमीन की जानकारी आनलाइन उपल्ब्ध करवाना
संचालनराज्य सरकार
राजस्थान
माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटApnakhata

Apna Khata राजस्थान के उद्देश्य

ई-धरती अपना खाता राजस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य के लोगो को उनकी ज़मीन से जुड़ी सारी जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके, जिनसे उन्हे अपने पटवारियों ग्राम सेवक के चक्कर न लगाने पड़े और जमीन से जुड़ी सारी जानकारी आनलाइन ही मिल सके। अब लोग कही से भी इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन apnakhata.rajasthan.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना खाता नकल जमाबंदी निकाल सकते है।

Apna Khata Rajasthan Nic in पर उपल्ब्ध सेवाएं

  • अपना खाता जमाबंदी नकल और नामांतरण प्रतिलिपि
  • नामांतरण के लिए आवेदन
  • नामांतरण की स्थिति (Mutation Status)
  • प्रतिलिपि शुल्क (Charges)
  • ई-मित्र लॉगिन (LOGIN e mitra)
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन (लाइसेन्स के लिये)
  • अपना खाता सम्पर्क | Apna Khata Conacts
  • Other Land Records Rajasthan
  • Bhu Naksha Rajasthan
  • SSO id Rajasthan
  • Nrega Rajasthan 

Rajasthan E Dharti Portal Benifits 

  • अपना खाता Rajasthan पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपना खसरा नंबर और अपना खेत की जमाबंदी नंबर पता कर सकता है |
  • अपना खाता खसरा नंबर आसानी से पता करना।
  • ऑनलाइन जमाबंदी देखना Rajasthan
  • घर बैठे अपना खाता पोर्टल पर अपना खाता नंबर डालकर भूमि का सारा रिकॉर्ड जैसे खसरा नक्शा ,खतौनी, जमाबंदी नकल और राजस्थान गिरदावरी रिपोर्ट आदि प्राप्त कर सकते है |

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे?

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी अपना खाता नकल जमाबंदी ऑनलाइन देखना चाहते है वह नीचे दिए गए स्टेप को फ्लो करके ले सकता है.

  • सर्वप्रथम e dharti rajasthan jamabandi nakal देखने के लिए आवेदक को E Dharti Portal Rajasthan की  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आपके सामने ApnaKhata Rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।

Apna khata Rajasthan

  •  होम पेज पर आने के बाद आप फोटो में से या जिला चुने वाले आप्शन पर जाकर अपने जिले का चयन करना होगा।

नोट: अभी आपको अपने पुराने जिले का ही चयन करना होगा, नए जिले पोर्टल में नही जुड़े है।

  • इसके बाद जैसे ही आप जिला का चयन कर लोगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको तहसील का नाम चुनना होगा |

Rajasthan Apna Khata

  • तहसील का चयन करने के करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपने गांव का चयन करना होगा।
  • गांव का चयन करने के बाद आपके सामने नया डेशबोर्ड ओपन होगा ।

अपना खाता राजस्थान

  • इसमें आपको गांव का नाम, पटवार मंडल, तहसील का नाम देखना है ,जो आपके लगती है।
  • अब गांव का चयन करने के बाद नया पॉप अप खुल जायेगा जिसमे आपको अपना खाता नकल वर्तमान से सेलेक्ट करके ok बटन पर क्लिक करना है।

अपना खाता जमाबंदी नकल

  • अब आप के सामने जमाबंदी नक़ल का नया पेज ओपन होगा, उसमे आपको आवेदक का नाम, शहर, पता और पिनकोड भरना होगा।
  • अब आपके सामने ऑनलाइन जमाबंदी देखने के लिए  दो विकल्प दिए जायेंगे जमाबंदी की प्रतिलिपि और नामांतरण की प्रतिलिपि इनमे से जो आपको चाहिए वो चुनिए | हम यहा जमाबंदी की प्रतिलिपि नकल चुन रहे है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा कुछ इस प्रकार से

अपना खाता जमाबंदी खसरा नंबर

  • अब आपके पास 3 विकल्प है खाता से, खसरा से, नाम से, से कोई भी एक विकल्प चुनकर आप जमाबंदी नकल खोज सकते है।
  • हम आपकी सेवा के खाता खसरा नकल से जमाबंदी की जानकारी दे रहे है।

खाता खसरा नकल

  • खाता संख्या का चयन करने के बाद जमाबंदी नकल में जुड़े परिवार के नाम की लिस्ट आ जायेगी।
  • अब आपको नकल सूचनार्थ विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने अपना खाता नकल जमाबंदी खुल जायेगी।
  • यहां से आप अपना खाता नकल जमाबंदी डॉउनलोड कर पायेंगे।

Apna Khata Emitra Login करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको E Dharti Portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Home Page खुल कर आएगा।

Apna khata Emitra Login

  • होम पेज पर आपको e-mitra लॉगइन के Link पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक Home Page खुल कर आएगा जिसमें आपको SSO ID और पासवर्ड डालकर सत्यापन करना होगा।
  • अब आपको Login के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपना खाता e-mitra लॉगिन कर पाएंगे।

अपना खाता राजस्थान जिले वाइज जमाबंदी

जिलों के नामआधिकारिक वेबसाइटजिलों के नामआधिकारिक वेबसाइट
अजमेरयहां क्लिक करेंबीकानेरयहां क्लिक करें
अलवरयहां क्लिक करेंबूंदीयहां क्लिक करें
बांसवाड़ायहां क्लिक करेंचित्तौड़गढ़यहां क्लिक करें
बारांयहां क्लिक करेंचुरुयहां क्लिक करें
बाड़मेरयहां क्लिक करेंडोसायहां क्लिक करें
भरतपुरयहां क्लिक करेंधौलपुरयहां क्लिक करें
भीलवाड़ायहां क्लिक करेंडूंगरपुरयहां क्लिक करें
हनुमान नगरयहां क्लिक करेंजयपुरयहां क्लिक करें
जालौरयहां क्लिक करेंपालीयहां क्लिक करें
झालावाड़यहां क्लिक करेंप्रतापगढ़यहां क्लिक करें
झुंझुनूयहां क्लिक करेंराजसमंदयहां क्लिक करें
जोधपुरयहां क्लिक करेंसवाई माधोपुरयहां क्लिक करें
करौलीयहां क्लिक करेंसीकरयहां क्लिक करें
कोटायहां क्लिक करेंसिरोहीयहां क्लिक करें
नागौरयहां क्लिक करेंश्रीगंगानगरयहां क्लिक करें
टोंकयहां क्लिक करेंउदयपुरयहां क्लिक करें

राजस्थान अपना खाता नामांतरण कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की office website https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ ओपन करनी होगी।
  • जैसे ही आप website खोलेंगे आपको सामने एक button दिखेगा जिसमे लिखा होगा “नामांतरण के लिए आवेदन करे” उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने फॉर्म ओपन होगा।
  • आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम , मोबाइल नंबर ,पिता का नाम ,पता , जिला , गांव आदि  भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

 MUTATION STATUS कैसे देखे।

  • नामांतरण की स्थिति देखने के लिए आपको पहले अपना खाता की official website ओपन करनी होगी।
  • फिर आपको “नामांतरण की स्थिति” वाले link पर click करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आप इस लिंक पर आ जाएंगे https://apnakhata.rajasthan.gov.in/track_meanmedian.aspx और आपके सामने पूरे जिलेवार की सूची खुल जाएंगी
  • इसमे आप अपने जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति देख सकते है।

Apna Khata Rajasthan Land Record FAQ,s

अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

अपना खाता राजस्थान से जुडी आधिकारिक वेबसाइट- https://apnakhata.rajasthan.gov.in/ है।

अपना खाता राजस्थान या ई धरती क्या है ?

अपना खाता राजस्थान या ई धरती राजस्थान भूलेख से सम्बंधित जानकारी को देखने के लिए जारी की गयी ऑनलाइन पोर्टल है। जिसकी मदद से आप घर बैठे ही अपनी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी देख सकते हैं।

Apna Khata e-mitra login  कैसे करे?

सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर  ई-मित्र login का बटन पे क्लिक करके लॉगिन करना होगा ।

ई -धरती राजस्थान ऑनलाइन से राज्य के नागरिको को क्या लाभ होगा ?

आपके जमीन पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर सकता है, और साथ ही आपको अपने भूमि के विवरण के लिए किसी भी दफ्तर नहीं जाना होगा। आप घर बैठे ही इस पोर्टल का लाभ ले सकते है।

निष्कर्ष: Apna Khata Rajasthan Portal

हमे पूरा विश्वास है की इस लेख में आपको अपना खाता राजस्थान जमाबंदी के विषय में सम्पूर्ण और सटीक जानकारी प्रदान की गई है, किन्तु फिर भी अगर आपको apna khata e dharti portal  से जुड़ी कुछ और जानकरी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये।

अगर आपको ये विशेष आर्टिकल पसंद आया हो तो आप सभी अन्य लोगों को भी शेयर जरुर करें, जिनसे उन्हे भी jamabandi apna khata की सही जानकारी मिल सके।