Blue Aadhar Card: घर बैठे सभी का बनेगा ब्लू आधार कार्ड, यहां से करना होगा आवेदन

Blue Aadhar Card : देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड बहुत ही जरूरी है। लेकिन क्या आपने कभी अपने आधार कार्ड को गौर से देखा आपने अपने आधार कार्ड के रंग पर गौर किया है। दरअसल आधार कार्ड दो तरह के होते हैं।

इन दोनों का रंग एक-दूसरे से अलग होता है। आधार कार्ड में ज्यादातर सफेद पेपर पर काले रंग से छपे हुए होते हैं। यह आपको सभी के पास दिख जाएगा।

वहीं एक आधार कार्ड और होता है। यह आधार कार्ड नीले रंग का होता है। नीले रंग वाले आधार कार्ड को आपने शायद कम ही देखा होगा। यह आधार कार्ड काफी अलग होता है। आज हम आपको इसी नीले रंग के आधार कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। वहीं इसे कैसे बनवाया जा सकता है। इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए। इसकी भी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

Blue Aadhar Card Kya Hai

यूआईडीएआई (UIDAI) द्वारा जब बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी किया जाता है, तो उसका रंग नीला होता है. नीले (Blue Aadhaar Card) रंग वाले आधार कार्ड को ‘बाल आधार’ भी कहते हैं. UIDAI के मुताबिक नवजात बच्चे का आधार कार्ड बर्थ डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और माता-पिता के आधार कार्ड के जरिये बनाए जाते हैं.

नीले रंग वाला 12 अंकों का आधार 5 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए बनता है. ये 5 साल तक के लिए ही वैलिड होता है और इसके बाद अमान्य हो जाता है, इसे फिर अपडेट कराना होता है.

Blue Aadhar Card बनाने की पात्रता

  • UIDAI की तरफ से  पांच वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए Blue Aadhaar card बनाया जाता हे।
  • भारत देश का नागरिक होना जरूरी।
  • भारत में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को ब्लू आधार कार्ड, जिसे बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है,
  • इस आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा नहीं होना चाहिए।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इस आधार कार्ड के लिए आवेदन करना इतना आसान बना दिया है कि लोग इसे आसानी से कर सकते हैं।
  • आप घर से ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Blue Aadhar Card Online Apply documents

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड माता या पिता का
  • आधार सेंटर पर लाइव फोटो
  • मोबाईल नम्बर

How to Apply for Blue Aadhar Card Online 

  • ब्लू आधार बनवाने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अपने नामांकन फॉर्म में डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट विकल्प चुनें।
  • इसके बाद अपने आसपास के केंद्र का अपॉइंटमेंट लें।
  • आधार केंद्र पर आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और अन्य डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा।
  • सभी औपचारिकता के बाद आपके घर बच्चे का ब्लू आधार कार्ड आ जाएगा।

Blue Aadhar Card Offline Apply 

  • ऑफलाइन आवेदन करना हेतु आपको अपने नजदीकी के आधार सेवा केंद्र पर जाना पड़ेगा
  • वहां पर आपको आधार कार्ड एजेंट दिखेगा
  • उसे कहना है कि मेरे बच्चे का आधार कार्ड बनाना हे  5 साल से छोटा है
  • अब आपको और आपके बच्चे को पास में बिठा कर कुछ डेटिल्स पूछेंगा और, documnet लेगा और आपके बच्चे के लिए blue Aadhar card apply कर देगा।

नोट: एक बार जब आपका बच्चा 5 वर्ष की आयु तक पहुंच जाता है तो ब्लू आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य हो जाता है।

ऐसी ही बड़ी अपडेट पाना चाहते है तो Yes/No

Leave a Comment