Jan Aadhar Card Name Add: जन आधार कार्ड में मोबाइल से जोड़े नए सदस्य का नाम

Jan Aadhar Card Name Add: यदि आप भी जन आधार कार्ड धारक है और आप जन आधार कार्ड में परिवार के कोई सदस्य जोड़ेना चाहते तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप अपने घर बैठे जन आधार में परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ सकते है। 

दोस्तों जिस तरीके से दिन प्रतिदिन राजस्थान जन आधार कार्ड की जरूरत बढ़ रही है उसे देखते हुवे हर राजस्थान के निवाशी के पास अपना जन आधार कार्ड अपडेट होना जरूरी है।

आज की पोस्ट में हम आपको दोस्तो जन कार्ड में नाम कैसे जोड़े, कैसे आप नये सदस्य का नाम जुड़वां सकते है कि सारी जानकारी देंगे आप पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।

जन आधार कार्ड राजस्थान

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी परिवारों के लिए जन आधार कार्ड योजना को शुरू किया गया है जिसमे जन आधार कार्ड एक परिवार कि आयडी के रूप में काम करेगा।

जन आधार कार्ड को परिवार के मुख्य सदस्य के नाम पर बनाया जाता है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ा जाता है अगर आपके परिवार में किसी सदस्य का नाम नही जुडॉ हुआ है तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी ई-मित्र सेंटर पर जाकर के जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card) में नया नाम जोड़ सकते है.

Jan Aadhar Card Name Add Highlights

योजना का नामJan Aadhaar Card add member
राज्यराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के नागरिक जो जुड़ना चाहते है
ऑफिसियल वेबसाइटJan Aadhar

जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़े 

अगर आपका भी राजस्थान जन आधार कार्ड पहले से हीं बना लिया है और उसमे और भी नाम जुड़वाना चाहते है? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर पहुंचे है. मै आपको इस आर्टिकल में जन आधार कार्ड में नाम कैसे जोड़ना है वो बताऊंगा Rajasthan Jan Aadhar Name Add करवाने के लिए और चार्ज देने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी.

जन आधार में नाम अपडेट करने के कई कारन हो सकते है जैसे नया बच्चा जिसका जन्म जिसका जन आधार रजिस्ट्रेशन के बाद हुवा होगा, कोई फॅमिली मेंबर का नाम छूट गया होगा डॉक्यूमेंट या बग के कारन, आदि. कारन कोई भी हो, नाम ऐड करना अनिवार्य अगर आप चाहते है की पूरा परिवार सरकारी सेवा का लाभ उठा सके।

आप किसी भी परिवार के सदस्य का नाम जुड़वा सकते है (Add Family Member In Jan Aadhar Card) जैसे माता, पिता, बेटा, बेटी, दादा, दादी आदि.

राशनकार्ड को जन आधार कार्ड से मैपिंग कैसे करे?

How to Add Name In Jan Aadhar Card

जन आधार कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने के कई तरीके है हम सभी तरीको को विस्तार से बतायेंगे जिस से आप बिना किसी परेशानी के जन आधार मे सदस्य कैसे जोड़े  जान पायेंगे

  • Jan Aadhar Portal Online
  • sso id se Jan Aadhar Card Me name kaise jode
  • जन आधार मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा
  • E-Mitra id से

इस पोस्ट में आपको सभी तरीको को समझाया जायेगा अच्छी तरह से स्टेप वाइज. इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे जन आधार कार्ड में सदस्य कैसे जोड़ा जाता है.।

Jan Aadhar Card Name Add documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साईज कि फोटो
  • पहचान पत्र या पेन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आय प्रमाण पत्र
  • परिवार का राशन कार्ड लिस्ट
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • सरकारी कर्मचारी तो उसकी आईडी
  • विकलांग होने पर विकलांग प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज से आप जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है.

Note: जन आधार कार्ड भी साथ मे रखे

Jan Aadhar Card Me Name Jodne Rules

  • आप जिस सदस्य का नाम अपने जन आधार कार्ड में जोड़ने के लिए फॉर्म भर रहे है वो सदस्य आपके परिवार का सदस्य होना अनिवार्य है.
  • जिस सदस्य का नाम जन आधार कार्ड में जोड़ रहे है उस सदस्य का नाम अन्य किसी जन आधार कार्ड में नही होना चाहिए.
  • राजस्थान के सतही निवासी नागरिक का ही नाम आप जान आधार कार्ड में जोड़ सकते है.
  • जन आधार कार्ड में नाम जोड़ने वाले व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र ओर आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.
  • इन सभी पात्रता से आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का नाम अपने Jan Aadhar Card New Member Add  जोड़ सकते है.

SSO id se Jan Aadhar Card Me name kaise Jode

जन आधार कार्ड में sso id से नाम जोड़ने के लिए आप नीचे बताये तरीका अपना कर आसानी से नाम चेंज कर सकते है।

  1. पहले, SSO पोर्टल पर जायँ: https://sso.rajasthan.gov.in/signin
  2. अपना SSOID या Username और पासवर्ड इंटर करे.
  3. कॅप्टचा कोड भरे और Login ऑप्शन पर क्लीक करे.
  4. Other Active Apps पर जाय करे और Jan Aadhaar पर क्लीक करे.
  1. ऊपर दिए गए सर्च बार का उपयोग करे जन आधार सर्विस खोजने के लिए.
  2. Enrollment पर क्लीक करे.
  3. Citizen Add Member ऑप्शन को सेलेक्ट करे.add-family-member-in-jan-aadhar-card-option
  4. पहले से जो मेंबर जुड़े हुवे है उनके नाम दिखेंगे ऊपर में.
  5. नया फॅमिली मेंबर ऐड करने के लिए निचे स्क्रॉल करे.
  6. Choose File ऑप्शन के द्वारा पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे.upload-member-photo
  7. अब, पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, आधार नंबर, आयु (DOB), जेंडर, एड्रेस, बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि जानकारी भरे.
  8. आधार नंबर भरने के बाद E-KYC पर क्लीक करना है OTP वेरिफिकेशन पूरा करना है.
  9. पर्सनल डिटेल्स भर जान के बाद “पहचान दस्तावेज” सेक्शन को भरे.
  10. अंतिम में, सदस्य जोड़े बटन पर क्लीक करे.
  11. बधाई हो ! आपने नया नाम जोड़ लिया है जन आधार में.

जन आधार कार्ड में ईमित्र से नाम कैसे जोड़े

जन आधार कार्ड में Emitra id से नाम जोड़ने के लिए आप नीचे बताये तरीका अपना कर आसानी से नाम चेंज कर सकते है।

  •  आपको जन आधार कार्ड सदस्य का फोटो को स्कैन कर कम्प्यूटर में सेव कर लेना है  अगर सदस्य वहा में मौजूद है तो आप वेबकेम से भी फोटो ले सकते है
  • उसके बाद सभी दस्तावेज / कागजाद मूल को पीडीएफ फॉर्मेट में स्कैन करना है
  •  अब आपको sso पोर्टल के माध्यम से ईमित्र पर लॉगिन कर देना है
  •   लॉगिन के बाद अब आप यूटिलिटी सर्विस पर क्लिक करेंगे
  •  यूटिलिटी पर क्लिक के बाद आपो सर्च बॉक्स में टाइप करना है जन आधार कार्ड आपको ड्राप डाउन मेनू में जन आधार कार्ड मनी व एनरोलमेंट सर्विस दिखाई देंगी आप उसका चयन करेंगे
  •  आप पोर्टल पर जाने की अनुमति मांगी जाएगीं आप ओके पर क्लिक कर अनुमति देंगे
  •  जन आधार कार्ड पोर्टल पर आपको एनरॉलमेंट का ऑप्शन दिखाई देंगा आपको उस पर क्लिक करना है
  •  उसके बाद Add Member पर क्लिक करना है और आपका जन आधार कार्ड  सदस्य जोड़ने का फॉर्म खुल जाएगा
  •  अब आपको सदस्य की पूरी जानकारी भरनी है फोटो अपलोड करना है और सदस्य जोड़े पर क्लिक करना है और सदस्य की जानकारी जुड़ जाएगी
  •  उसके बाद आपको अन्य सदस्य को जोड़ना साहते है तो आप उसे भी जोड़ देंगे
  •   सभी सदस्य जुड़ने के बाद आपको फॉर्म फाइनल सेव करना है
  •  फाइनल सेव के बाद आपसे दस्तावेज मांगे जाएगे आपके एक एक सदस्य का चयन कर सभी के दस्तावेज अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करना है
  •  आपका आवेदन पूरा हो जाएगे और रसीद दिखाई देंगी आप उसकी 2 कॉपी प्रिंट करेंगे
  •  एक कॉपी आप आवेदक को देंगे व दूसरी कॉपी के पीछे सभी दस्तावेज की फोटो कॉपी लगा देंगे

आवेदक के सभी पेज पर साइन करा देंगे व आप भी दोनों रसीद पर सिल व साइन कर देगे सभी दस्तावेज व जन आधार कार्ड दस्तावेज सहित अपने पास रखेंगे
इस तरह से आप अपने ईमित्र से जन आधार कार्ड में सदस्य जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते है ।

जन आधार मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा

  1. Jan Aadhar App डाउनलोड करे प्ले स्टोर से.
  2. जन आधार एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे और लॉन्च करे.
  3. SSO LOGIN ऑप्शन पर क्लीक करे.jan-aadhar-mobile-app-sso-login
  4. अपना SSO ID और पासवर्ड भरे.
  5. SUBMIT बटन पर क्लीक करे.
  6. लॉगिन करने के बाद आपका सारा स्टेप ऊपर दिए गए ऑनलाइन मेथड जैसा है.
  7. पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करे.
  8. फॅमिली मेंबर का डिटेल्स और आवश्यक दस्तावेज की जानकारी दे.
  9. अंतिम में, Add Member ऑप्शन पर क्लीक कर दे.

निष्कर्ष

दोस्तो आशा करता हूँ की आपको अब अपने जन आधार में नाम ऐड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं आएगी. अगर,परिवार के सदस्य का नाम जुड़वाने में अभी भी कोई परेशानी आ रही तो निचे जरूर कमेंट करे. अगर पोस्ट पसंद आई तो शेयर भी करे।