Rajasthan Pension Ekyc Status: सामाजिक सुरक्षा पेंशन ई केवाईसी हुई या नहीं, वरना पेंशन होगी बंद

Rajasthan Pension Ekyc Status: अगर आप भी राजस्थान के निवासी है और हर महीने 1 हजार रुपए की है पेंशन राशि आपके खाते में जमा हो रही है और इस बार से 1150 रुपए, बढ़ी हुवे पैंशन का लाभ लेना चाहते है तो आप सभी अपना पैंशन Ekyc स्टेट्स चेक जरुर का ले। अगर आप ने पैंशन ई केवाईसी नही करवाई हे तो सबसे पहले केवाईसी करवा लेवे।

वही अगर आपने  पेंशन Ekyc करवा ली खुद से या ई मित्र से तो पेंशन ई केवाईसी हुई या नही हुई उसे कन्फर्म कर ले।  नहीं तो आपकी पेंशन बंद हो सकती है।

यह भी पढ़े

खाद्य सुरक्षा योजना Ekyc को लेकर बड़ी अपडेट 

एसएसओ आईडी राजस्थान 

 

Rajasthan Social Pension EKYC Check Documents 

अगर आपको इस योजना का लाभ मिल रहा है और आगे भी जारी रखना चाहते है तो एक बार अपना Ekyc status Check जरूर कर ले।

  • पैंशन पीपीओ नम्बर
  • Rajssp Mobile App
  • Face
  • ओटीपी
  • फिंगर प्रिंट

Rajasthan Pension Ekyc Status कैसे देखे

राजस्थान के सभी नागरिकों के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण जानकारी हे, आप और  हम सब जानते है की सरकार हर साल नवम्बर दिसम्बर में पेंशन ई केवाईसी करवाती हे जिस से पेंशन धारी को पेंशन मिलती रहती हे। राजस्थान का नागरिक 2 तरीके से पैंशन Ekyc करवाता है।

  • Rajssp Mobile App se
  • Emitra की दुकान से

नोट: दोस्तों अब सवाल ये आता है की हम जो Ekyc करवा कर आए या क्या वो सच में हो गई या जिस टाइम kyc करवाई उस टाइम सर्वर खराब होने के खराब बीच में अटक गई और आपको या emitra वाले को लगा कि केवाईसी कर दी।

इसलिए आप सभी वापस Pension Ekyc Status Check जरूर कर ले की आपकी पेंशन  kyc का रिज़ल्ट क्या बता रहा है। जिस में किसी भी प्रकार की शंका नहीं रहे।

पैंशन ई केवाईसी स्टेट्स कैसे चेक करे 

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
    ।इस होम पेज पर आपको Report का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

Pension Ekyc Status rajasthan

  • इस पेज पर आपको Pensioner Online Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • •इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर भरना होगा। और फिर कैप्चा कोड डालकर Show Status पर क्लिक करना होगा। फिर आपके सामने पेंशनर स्टेटस आ जायेगा।
  • इस फोटो में वार्षिक सत्यापन दिनाक December 2024 लिखा हुवा आयेगा।
  • तब आप समझ लेना आपकी Ekyc पूर्ण है।
  • अगर वार्षिक सत्यापन दिनाक December 2023 लिखा हुवा आए तो आपकी पेंशन ई केवाईसी पेंडिंग है उसे तुरंत करवा लेवे।

उम्मीद करता हु दोस्तो आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर पसंद आए तो अन्य लोगो को शेयर जरुर करे।

Leave a Comment