Pension Satyapan Kaise karen : राजस्थान के सभी नागरिक और Emitra भाइयों जैसे कि आपको पता है हमारे आस पास बहुत से बुजुर्ग लोग रहते है जिनकी उम्र 55 वर्ष से अधिक है उनके एकाउंट में हर महीने राजस्थान सरकार पैंशन देती है। इसलिए सरकार हर वर्ष एक बार Rajasthan Pension Yearly Verification करवाती है।
आपके भी परिवार में कोई बड़े बुजुर्ग है या आस पास में कोई है उनकी पेंशन वार्षिक सत्यापन जरूर करवाये।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान: सरकार द्वारा शुरू की गयी एक ऐसी योजना है जिसके तहत निराश्रित बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग व्यक्तियों ,तलाकशुदा महिलाओ ,वृद्जन पुरुष को अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी |
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2025 के अंतर्गत तीन प्रकार की पेंशन योजनाओ को शामिल किया गया है जैसे मुख्यमंत्री वृद्जन सम्मान पेंशन योजना , एकल नारी सम्मान पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना ,लघु एवं सीमांत कृषक वृद्जन पेंशन योजना आदि | इन सभी योजना के अंतर्गत ज़रूरत मंद पुरुष और महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा लाभ प्रदान किये जायेगे
आज की पोस्ट में हम आपको पेंशन वार्षिक सत्यापन कैसे करें मोबाइल से ओर साथ ही जानेंगे कि Pension Satyapan Otp se kaise kare , अगर मेरी दी गई जानकारी से आपको थोड़ा भी फायदा हो तो ओर लोगो के साथ भी पोस्ट को शेयर करे।
वहीं, आर्टिकल के अन्तिम में, हम आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी CSC VLE भाई और Emitra भाई आसानी से अपनी डिवाइस यूज़ कर सके और इसका पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।
पैंशन वार्षिक सत्यापन क्या होता है
सामाजिक सुरक्षा की विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स को जरूरी दस्तावेजों का वार्षिक सत्यापन हर साल नवम्बर दिसम्बर में किया जाता है। जिस से ये पता लगाया जाता की कही पैंशन फर्जी तरीके से नही उठ रही है या इसका कोई गलत उपयोग तो नही लिया जा रहा है।
राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
राजस्थान सामाजिक पेंशन योजना 2025 के तहत राज्य सरकार द्वारा वृद्ध जनों को पेंशन प्राप्त करवाई जाती है। इस योजना के अंतर्गत 55 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को ₹1150 तक की मासिक पेंशन राज्य सरकार द्वारा दी जाती है, और 58 वर्ष से अधिक वृद्ध पुरुषों को भी राज्य सरकार द्वारा ₹1150 तक की मासिक पेंशन दी जाती है।
इस पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त करके राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवन यापन कर सकते हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी वही हो सकता है, जिसकी उम्र योजना में बताई गई सीमा से अधिक हो, और उसका कोई पुत्र या पुत्री सरकारी कार्य में नहीं हो।
Rajssp Pensioner Yearly Verification 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Ppo number
Pension Satyapan Kaise karen
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- अब sso आईडी को ओपन करके ईमित्र के होम पेज पे जाना है
- ओर सर्च में आपको RAJSSP लिखना है
- अब आपको नीचे RAJSSP PENSION VERIFICATION लिखा आ जायेगा उस पे क्लिक करना है
- अब आपसे परमिशन मांगेगा सामजिक सुरक्षा पोर्टल पे जाने के लिए आपको Ok पे क्लिक करना है
- अब कुछ इस प्रकार का Message दिखाई देगा आपको Send Anyway पर क्लिक करना है
- अब आपके अपनी बायोमेट्रिक मशीन के सीरियल नम्बर ओर डिवाइस को सलेक्ट करना है और लॉगिन पर क्लिक करना है
- अब आपको Utility में पेंशन सत्यापन के ऑप्शन पर क्लिक करना हैअब आपको PPO नम्बर डालना है यदि आपके पास PPO नम्बर नही है तो Report के ऑप्शन में जाये और आधार नम्बर लगाकर अपना PPO नम्बर लिख ले
- PPO नम्बर लगाकर Show पर जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आपको पेंशनर की सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगीअब आपको नीचे टिक पे क्लिक करके पेंशनर का बायोमेट्रिक अंगूठा लगाना है और वेरिफाई पे क्लिक करना है
Note: दोस्तों ध्यान दे नीचे की साइड में कुछ पॉइंट का हा या ना में जवाब देना है उसे ध्यान से देखे
- जैसे ही आधार से अंगूठा वेरिफिकेशन होगा पेंशनर की सम्पूर्ण जानकारी आ जायेगी अब आपको सभी जानकारी चेक करके Verify पे क्लिक करना है
- वेरिफाई पे क्लिक करते ही पेंशन का सत्यापन हो जाता है नीचे प्रिंट का ऑप्शन आ रहा है वह प्रिंट निकाल के पेंशनर को दे देना है
इस प्रकार दोस्तो आप ईमित्र के जरिये सामाजिक सुरक्षा पेशन का ऑनलाइन सत्यापन कर सकते है
RAJSSP Pansion Mobile App से पैंशन सत्यपन कैसे करे
सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भौतिक सत्यापन: भौतिक सत्यापन के लिए RAJSSP मोबाइल ऐप से भी कर सकते हे । RAJSSP मोबाइल ऐप के साथ-साथ Face RD App को किसी भी एन्ड्राइड मोबाइल पर इन्स्टाल करना होगा। इसके माध्यम से सर्वप्रथम मोबाइल धारक को स्वयं का मोबाइल नम्बर एन्टर कर ओ.टी.पी. प्राप्त कर मोबाइल को सत्यापित करना होगा।
इसके उपरान्त पेंशनर का पीपीओ नम्बर एन्टर करना होगा, इसके पश्चात् पेंशनर का नाम, पिता/पति का नाम, योजना का नाम, आधार नम्बर आदि प्रदर्शित होगा। Face Capture पर क्लिक करने के उपरान्त मोबाइल के आगे अथवा पीछे वाले कैमरे के द्वारा पेंशनर का लाइव फोटो कैप्चर करना होगा। फोटो कैप्चर करते समय पेंशनर को स्वयं की आंखे टिमटिमानी होगी।
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने जाना कि सभी Emitra Id se Pension Satyapan kaise kare ओर साथ ही ये भी जाना कि की पेंशन वार्षिक सत्यापन के लिए क्या क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। अतः आप सभी भाई निराश्रित बुज़ुर्ग ,विधवा ,विकलांग व्यक्तियों ,तलाकशुदा महिलाओ ,वृद्जन पुरुष का पैंशन सत्यापन जरूर करे।
अगर आपको पोस्ट पसंद आये तो अन्य लोगों को भी शेयर जरूर करे। अगर कुछ समझ नही आये तो कमेंट करके पूछ सकते है।