Saving Account New Rule 2024: हेलो दोस्तो आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाइट राजस्थान सूचना में । आज हम सभी बैंक धारक वालो के लिए बड़ी खबर लेकर आए हे आप सभी के पास सेविंग अकाउंट तो होगा ही और आप सेविंग अकाउंट में पैसे भी सेविंग रखते हो, लेकिन कितना पैसा जमा रख सकते हैं इसको लेकर नियमों की जानकारी नहीं रखते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है।
इसीलिए हमने आज आपको सेविंग अकाउंट में आप कम से कम कितना बैलेंस और अधिक कितना जमा करवा सकते हैं इसकी जानकारी उपलब्ध करवाई है जिससे आपको कभी इनकम टैक्स का नोटिस ना आए।
Saving Account New Rule
दोस्तों सेविंग अकाउंट को लोग पैसों की बचत के इरादे से ओपन करवाते हैं. चाहे वो आम आदमी हो या पैसे वाला , आम आदमी छोटी मोटी जमा पूंजी करवाया है, वही मध्यम आदमी अपनी बचाए को।
बैंक में रेगुलर सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट, जीरो बैलेंस अकाउंट और सीनियर सिटीजंस के लिए कुछ खास तरह के अकाउंट्स आदि सेविंग्स अकाउंट ही होते हैं. इन पर 3 से 6 फीसदी ब्याज मिलता है. अब सरकार ने सेविंग एकाउंट पर नए रूल जारी कर दिए हे, जहा आपको लिमिट से जायदा सेविंग अकाउंट में जमा रखने पर सरकारी नोटिस आ सकता है
अब जानते ही सरकार ने बैंको में कितनी राशी तक लिमिट कर रखी हे।
Savings Account limit in india
Aap सभी दोस्तों को बता दू की सेविंग अकाउंट पर सरकार ने एक निश्चित सीमा नहीं कर रखी है लेकिन आप अगर अपने खाते में ₹1000000 से अधिक जमा करवाते हैं तो बैंकों उसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देनी होगी।
अगर 1 साल में आप ₹1000000 से अधिक आपके बचत खाते में जमा करवाते हैं तो इनकम टैक्स विभाग के पास स्वत: ही आपकी जानकारी चली जाती है और अगर आपके खाते में बहुत ही ज्यादा ट्रांजैक्शन है तो इनकम टैक्स आपक नोटिस भेजकर इसका जवाब अवश्य मांगेगा इसलिए सेविंग अकाउंट में आप अगर करदाता नहीं है तो ₹1000000 से ज्यादा राशि न रखें ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो
Saving Account New Limit Rule Charge
यदि सेविंग अकाउंट से आपका ब्याज एक फाइनेंशियल ईयर के दौरान 10,000 रुपये से ज्यादा है, तो आपको टैक्स देना होगा. सेविंग अकाउंट से अर्जित 10,000 रुपये तक के ब्याज पर कोई ब्याज नहीं लगाया जाता है. यह कटौती आयकर अधिनियम की धारा 80TTA के तहत की जा सकती है
लेकिन अगर आपके खाते में 1000000 रुपए से ज्यादा होंगे तो बैंक आपको ब्याज का भुगतान अवश्य करेगा और इस ब्याज पर आपको 10% टीडीएस कटवाना होगा
इसके अलावा दोस्तों अगर आप अपने बचत खाते में 1 महीने में 3 बार से अधिक कैश पैसे जमा करवाते हैं तो कई बैंकों द्वारा चार्ज लिया जाता है जिसके लिए अलग-अलग बैंकों ने अलग-अलग नियम निर्धारित कर रखे हैं, तो दोस्तों यह थी सेविंग अकाउंट में आप कितना पैसा जमा रख सकते हैं इसकी संपूर्ण जानकारी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे ग्रुप से जुडे Yes / No