Student Free Tablet Yojana 2024: अगर आप भी एक स्टूडेंट है तो आप अब बहुत जायदा खुश हो सकते है। सरकार के द्वारा आप सभी को free Tablet Yojana 2024 शुरू करने जा रही है जिसमे सभी छात्र छात्रावो को मुफ्त टैबलेट दिया जायेगा। अगर आप भी जनना चाहते है की Govt Students free Tablet Yojana का लाभ आपको मिलेगी या नहीं तो आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े।
स्टुडेंट फ्री टैबलेट योजना
सरकार के द्वारा समय समय पर पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए अनेक योजनाएं लाती है उसी में एक राजस्थान सरकार द्वारा फ्री टैबलेट योजना लाई जा रही है जिसमे सरकार सरकारी स्कूलों में 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को टैबलेट देगी।
Free Tablet for students in Rajasthan 2024 Overview
योजना का नाम | Rajasthan Tablet Scheme |
इनके द्वारा जारी की गयी | राजस्थान सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | 8th ,10th ,12th |
सूची देखने का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लीक हेयर |
स्टूडेंट फ्री टेबलेट योजना की पात्रता
- विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- विद्यार्थी ने 8वीं, 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा राजस्थान के सरकारी विद्यालय से पास की हो
- परिवार का सदस्य सरकारी नौकरी में या आयकर दाता नहीं होना चाहिए
- विद्यार्थी ने बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75% या इससे अधिक अंक अर्जित किए हो।
Rajasthan Govt School Free Tablet Scheme Documents
- छात्र का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- वर्तमान मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार का फोटो
नोट: जायदा जानकारी जिस टाइम टैब्लेट मिलेगा उस टाइम दी जायेगी।
Student Tablet Yojana से मिलने वाले लाभ
- इस योजना से छात्रों को इंटरनेट के माध्यम से नई तकनीको को सीखने का मौका मिलेगा।
- छात्र डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
- योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को मजबूत बनाया जायेगा।
- इस योजना से विद्यार्थियों को अच्छी एवं बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।
- विद्यार्थियों की शिक्षा क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी।
Student free Tablet Yojana District Wise List
अजमेर जिले में सत्र 2021-22 में 1091 और 2022-23 में 1095, अलवर जिले में 1124 और 1147, बांसवाड़ा जिले में 491 और 553, बारा जिले में 553 और 473, बाड़मेर जिले में 1246 और 1208, भरतपुर जिले में 933 और 971, भीलवाड़ा जिले में 1011 और 1036, बीकानेर जिले में 1145 और 993, बूंदी जिले में 648 और 639, चित्तौड़गढ़ जिले में 615 और 558, चूरू जिले में 1099 और 924, दौसा जिले में 771 और 762, धौलपुर जिले में 670 और 641, डूंगरपुर जिले में 615 और 640, हनुमानगढ़ जिले में 1072 और 1124, जयपुर जिले में 1667 और 1745, जैसलमेर जिले में 765 और 770, जालोर जिले में 639 और 579 और झालावाड़ जिले में 688 और 680 विद्यार्थियों को टैबलेट मिलेगा.
इसके अलावा झुंझुनूं जिले में 787 और 994, जोधपुर जिले में 1088 और 1092, करौली जिले में 844 और 800, कोटा जिले में 732 और 725, नागौर जिले में 1051 और 1066, पाली जिले में 1195 और 1108, प्रतापगढ़ जिले में 439 और 435, राजसमंद जिले में 479 और 485, सवाईमाधोपुर जिले में 529 और 535, सीकर जिले में 1023 और 1156, सिरोही जिले में 843 और 851 श्रीगंगानगर जिले में 700 और 694, टोंक जिले में 716 और 725, उदयपुर जिले में 592 और 662 के अनुसार राजस्थान में सत्र 2021-22 के कुल 27861 विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाएगा. इसके अलावा 2022-23 के 27866 विद्यार्थियों को टैबलेट दिया जाएगा.
How To Apply Student Free Tablet Yojana Rajasthan Online
राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में अख़बार के माध्यम से Free Tablet Yojana Rajasthan 2024 के बारे में जानकारी प्रसारित की गयी है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है। लेकिन अनुमान है की इस योजना के लिए किसी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जायेगा। इसके लिए बोर्ड द्वारा मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को चयनित किया जायेगा। इसके लिए मेरिट के आधार पर और सरकारी विधालय के आधार पर कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को फ्री में टेबलेट दिया जायेगा।
फ्री टैबलेट योजना की जिले वाइस हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए Yes/No