Summer Vacation in Rajasthan School 2024 date: राजस्थान के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए खुश खबरी है राजस्थान में गर्मी की बढ़ती मार को देखते हुवे छुट्टीयों को लेकर आदेश जारी कर दिया है। इस बार राजस्थान में 2 महीने के करीब की छुट्टी का आदेश जारी हो गया है। अगर आप भी Rajasthan Summer Vacation 2024 के बारे में जानने के इच्छुक है तो ये आर्टिकल को पूरा पढ़े।
राजस्थान में गर्मी की छुट्टी
राजस्थान में गर्मियों का मौसम शुरु होता है उसके बाद में सभी स्टूडेंट्स चाहते है कि School Summer Holidays 2024 Rajasthan में कब होंगे तो इसी के लिए आज हम पोस्ट में बताएंगे कि के कब से ग्रीष्म की Summer Vacation in Rajasthan 2024 date कब से शुरू हो रही है ।
मई का महीना अब पूरा होने वाला है और अभी भी गर्मी तेज है। स्कूलों में नया सेशन शुरू भी जल्द शुरू होंगे। गर्मी की छुट्टी यानी Rajasthan Summer Vacation Holidays कब से है।
School Summer Vacation Rajasthan Overview
आर्टिकल का नाम | Summer Vacation in Rajasthan |
State | Rajasthan |
Category | Rajasthan News |
Home | RajasthanSuchna |
Rajasthan School Summer Holidays 2024
आप सभी को पता होगा की राजस्थान में इस समय गर्मियों की छुट्टीयां चालू है अगर गर्मी जायदा पड़ती है तो छूटियो को बढ़ाया भी जा सकता है।
राजस्थान में इस बार समर वेकेशन 17 मई से शुरु होगा था जो 30 जून तक रहेगा। उसके बाद वापस जुलाई में रेगुलर क्लास चालु हो जायेगी।
Rajasthan School Closed
राजस्थान में गर्मियों की वजह से न केवल कामकाजी बल्कि नौनिहाल भी हलकान हो रहे हैं. राजस्थान के अधिकतर जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है. इसके साथ ही हीट वेव (Heat Wave) शुरू हो गए हैं. पश्चिमी राजस्थान में तेजी से गर्मी बढ़ रही है. बाड़मेर में तापमान 50 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है. ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए यह काफी प्रभावित करने वाला समय है. राजस्थान के अलग-अलग जिलों में हीट वेव के प्रभाव को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है. वहीं कई जिलों में स्कूल की टाइमिंग (School Timing) में बदलाव किया गया है.
Summer Vacation in Rajasthan School 2024 date
राजस्थान में स्कूलों में नया सत्र 1 जुलाई से शुरु होगा। 17 मई से लेकर 30 जून 2024 तक राजस्थान के समस्त सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी हो गया है। इस बार पूरे 2 महीने के करीब की ग्रीष्म कालीन की छूटी घोषित हुई है।
निष्कर्ष
आज के इस विशेष आर्टिकल में हमनें आप सभी को राजस्थान में गर्मी की छूटी कब से पड़ेगी के बारे में जानकारी दी, अगर आपको भी ये जानकारी पसंद आई है तो आप अन्य लोगो को शेयर जरूर करें।