Airtel New Recharge Plan 2024: अगर आप भी है एयरटेल के ग्राहक तो आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी अपडेट आ गई, जिस से आपको झटका लग सकता है।
अगले महीने से टेलीकॉम सर्विसेस यूज करना महंगा होने वाला है. Airtel ने अपने तमाम प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. airtel recharge plans list 3 जुलाई से लागू होंगी. कंपनियों ने अपने प्लान्स को 27 परसेंट तक महंगा किया है. आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल.
Airtel New Recharge Plan 2024
Airtel ने यूजर्स को झटका दे दिया है। एयरटेल की तरफ से प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। एयरटेल ने जियो के प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी करने के बाद ये घोषणा की है। टैरिफ की कीमत 15 प्रतिशत तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इससे पहले रिलायंस जियो की तरफ से भी प्लान की कीमत बढ़ाने की घोषणा की गई है।
जियो प्लान की नई कीमत यहां से देखे
Airtel Recharge Plans List 2024
अनलिमिटेड वॉयस प्लान्स: टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल के 179 रुपये वाले प्लान के लिए 199 रुपये, 455 रुपये वाले प्लान के लिए 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे.
डेली डेटा प्लान्स: 265 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 299 रुपये वाले प्लान के लिए 349 रुपये, 359 रुपये वाले प्लान के लिए 409 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान के लिए 449 रुपये खर्च करने होंगे. 479 रुपये वाला प्लान अब आपको 579 रुपये, 549 रुपये पाला प्लान 649 रुपये, 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये, 839 रुपये वाला प्लान 979 रुपये और 2999 रुपये वाले एनुअल प्लान के लिए 3599 रुपये खर्च करने होंगे.
एयरटेल डेटा प्लान्स: एयरटेल के सबसे सस्ते डेटा प्लान की कीमत 19 रुपये थी लेकिन अब इस प्लान के लिए 22 रुपये, 29 रुपये वाले प्लान के लिए 33 रुपये और 65 रुपये वाले प्लान के लिए 77 रुपये चुकाने होंगे.