Google Pay Personal Loan Apply Online: गूगल पे से पर्सनल लोन कैसे ले, यहां से जाने आसान तरीका

Google Pay Personal Loan Apply Online: यदि आपको भी इसी समय  50,000 रुपये से 5 लाख की  जरुरत आन पड़ी है लेकिन कोई  देने वाला नही है तो आपको बता दे कि, Google Pay loan आपके साथ है  और आपके इस मुश्किल की घड़ी में, केवल 5 मिनट मे गूगल पे से पर्सनल लोन बैंक खाते में, प्राप्त कर सकते है।

इसीलिए हम आपको इस लेख मे, विस्तार से Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain के बारे मे बतायेगे।

गूगल पे से पर्सनल लोन कैसे ले?

दोस्तों Google Pay का नाम तो आपने सुना ही होगा यह Digital Payment Application है जो आपको डिजिटल भुगतान जैसे Upi Money Transfer, Recharge,Bill Payment,Emi भुगतान आदि भुगतान कार्यों को बड़ी ही आसानी से करने की सुविधा प्रदान करती है यदि आप Google Pay से लोन कैसे ले के बारे(Google Pay Se Loan Kaise Le) में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।

Google Pay Personal Loan Apply Online Overview 

Name of the Bank Google Pay
Name of the Article google pay personal Loan Online Apply 2024
Type of Article Latest Update
Subject of Article How to google pay loan Online Apply 2024
Mode Online
Loan of Amount? 1000 से 500000 तक
Requirement? Google pay account+ Aadhar Card Linked Mobile Number For OTP Verification.
Official App Click Here

Google Pay Se Loan Kaise Le

जैसे कि आप सभी को पता होगा की गूगल पे का कई फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप है इसलिए, Google Pay Loan खुद से नहीं देता है , बल्कि अपनी साझेदार कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है. अब आपको पता चल गया होगा Google Pay Se Loan Kaise Milta Ha.

Google Pay personal Loan Online Apply Eligibility

Google Pay पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  2. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  3. आपके पास बैंक स्टेटमेंट होना आवश्यक है.
  4. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  5. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  7. दस्तावेज़ या तो PDF, JPG या PNG फॉर्मेट में होने चाहिए जिसका साइज 2MB से कम होना चाहिए.

Google Pay Loan Required Documents

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, राशन कार्ड )
  4. पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अगर जरूरत पड़े तो
  5. एक सेल्फी

गूगल पे से लोन लेने के लाभ

  • आपको किसी भी ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा
  • आप अपने घर बैठे ही इसे अपने पसंद के कंपनी को सलेक्ट कर गूगल पे लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • बस आपको Pan Number और आधार नंबर के सहायता से लोन मिलेंगा.
  • आपका समय जायदा बर्बाद नहीं होगा आपको तुरत अप्रूवल और रिजेक्सन का पता लग जायेगा.
  • Loan Approval के लिए आपका सिबिल स्कोर सही होना चाहिए .
  • अगर आपका सिबिल रिपोर्ट सही होगा तो लोन जरुर मिलेंगे,

Mobile se google pay Personal loan kaise le

Online Loan Kaise Le : इसके लिए आईये जानते हैं की Loan Kaise Milega और क्या क्या जरुरी डॉक्यूमेंट देने होते हैं

आपको बता दें कि सभी गूगल पे यूजर्स को इस पर्सनल लोन का लाभ नहीं मिल सकता है. अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History) अच्छी तभी आप इस लोन का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा आपके बाकि डॉक्यूमेंट्स के हिसाब से ही आपको गूगल पे द्वारा लोन की राशि ऑफर की जाएगी. अगर आप इसके प्री-अप्रुव्ड कस्टमर (Pre Approved Customer) हैं तो आपको जल्द ही लोन को प्रोसेस करके Instant Loan Offer कर दिया जाएगा.

Google Pay Se Loan Kaise Le

गूगल पे लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक के पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है इसके अलावा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है तभी आवेदक लोन के लिए आगे का प्रोसेस कर सकेगा.

  • सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर से Google Pay ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
  • अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.
  •  अब सर्च बॉक्स में लोन लिख कर सर्च करे.या फिर फाइनेंस वाले ऑप्शन में जाकर लोन सेलेक्ट कर सकते है
  • फाइनेंस ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं वैसे ही आपको कुछ Loan देने वाली कंपनी के नाम दिखाई देंगे जैसे कि Just Money,Money View Loan, Bajaj Finance आदि।
  • मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह सभी लोन कंपनियां Google Pay(Google Pay Personal Loan) के साथ मिलकर हमें लोन देने का काम करती है वह भी सीधे हमारे Bank Account में इसी ऑप्शन में से Money View Loan बिल्कुल आसान लोन सेवा है आज हम इसी की प्रक्रिया को जानेंगे ।
  • अब हमें Money View Loan पर सिंपली क्लिक करना है और अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन कर लेंगे लॉग इन करने के बाद भी नीचे लिखे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी ।
  • Google Pay Loan रिक्वायर डाक्यूमेंट्स ?
    • पैन कार्ड
    • एड्रेस प्रूफ
    • आधार कार्ड
    • इलेक्ट्रिसिटी बिल
    • बैंक स्टेटमेंट पासबुक
  • आपको Document अपलोड करने के बाद अपना लोन Application भरकर Money View Loan पर अपलोड कर देना है
  • इसके बाद आपकी Loan Application ,Money View Loan पर Review में चली जायगी ।
  • इसके बाद आपका Loan Application Approve होते ही आपकी Loan आपके Bank Account मैं Transfer कर दी जायेगी

दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट(Google Pay personal Loan Kaise Le ) पसंद आई हो तो शेयर करना ना भूले और साथ ही साथ दोस्तों को भी बता कर उनकी लोन लेने की समस्या का समाधान करें।

 

Leave a Comment