सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिये करवानी होगी samagra id eKYC, ऐसे करें सिर्फ 2 मिनिट में

Samagra id eKYC: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा एमपी के निवासियों के लिए ज़रुरी अपडेट जारी की है जिसका पालन सभी को करने का आदेश जारी किया है।

सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की हितग्राही और समूह आधारित योजनाएं एवं नागरिक सेवाएं चलाई जा रही हैं. इन सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ पाने के लिये आवेदकों को पोर्टल (Portal) पर पंजीयन कराना होता है. अब मध्य प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं और सेवाओं के पंजीयन में संबंधितों की ई-केवायसी (e-KYC ) सत्यापित (e-KYC verified Samagra ID) समग्र आईडी (Samagra ID) ही मान्य की जाएगी.

यह प्रावधान सभी के लिये अनिवार्य कर दिया गया है. इस बारे में प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निकुंज कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिये गए हैं.

समग्र पोर्टल eKYC MP दिशा निर्देश 

नए दिशा-निर्देशों में सभी विभाग के प्रमुखों से कहा गया है कि वे अपने विभागीय वेब एप्लीकेशन में e-KYC आधार सत्यापित समग्र आईडी का उपयोग करने एवं समग्र API से डाटा पाने के लिये संबंधित पोर्टल में आवश्यक संशोधन करें.

हालांकि, इसको लेकर मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलपमेंट कापोरेशन की तकनीकी टीम के द्वारा समग्र इंटीग्रेशन के संबंध में समुचित सुझाव एवं तकनीकी सहायता भी दी जायेगी, जिसके बाद किसी भी तरह के पंजीयन फार्म अथवा नामांकन का डेटा एवं फील्ड में ऐसी जानकारी, जो आधार ई-केवाईसी सत्यापित समग्र आईडी से प्राप्त हो सकती है। इसके लिए MPSEDC के साथ एपीआई के माध्यम से इंटीग्रेट कर डेटा ले लिया जायेगा।

वहीं, दिशा-निर्देशों के अनुसार किसी अन्य माध्यमों से ली जा रही आधार ई केवाईसी सत्यापित सेवाओं के स्थान पर समग्र पोर्टल https://www.samagra.gov.in के जरिए उपलब्ध कराई जा रही ई-केवाईसी सेवा का ही उपयोग किया जाएगा। यही नहीं, प्रदेश भर की ऐसी विभागीय योजनाएं अथवा सेवाएं, जो वर्तमान में ऑनलाइन उपलब्ध नही हैं, उनके लिए भी विभागों द्वारा चरणबद्ध रूप से ऑनलाइन पोर्टल या वेब ऐप्लीकेशन विकसित करने का कार्य शुरू किया जाएगा।

वहीं, इसको लेकर सभी विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों को भी उनके हितग्राहियों का समग्र आईडी पर ई-केवाईसी सत्यापन कराने के लिये निर्देशित करने हेतु कहा गया है।

समग्र आईडी का आधार से eKYC कैसे करें

प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि नागरिकों के लिये समग्र आईडी का आधार से ई-केवायसी का कार्य एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर के कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यमों से किया जा रहा है। साथ ही यह कार्य सीधे समग्र पोर्टल samagra gov in एवं समग्र मोबाइल एप पर भी किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में नागरिकों की जानकारी का सत्यापन उनके आधार, आईडी विवरण के अनुसार किया जाता है। समग्र पोर्टल पर समग्र आईडी एवं आधार की जानकारी का शत-प्रतिशत मिलान होने पर ई-केवायसी की प्रक्रिया स्वत: पूर्ण हो जाती है।

Samagra Id Ekyc Kaise Kare

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://samagra.gov.in/ पर जाएं, इसके बाद आपके सामने होमपेज खुलेगा।
  • होमपेज पर आपके सामने कई विकल्प दिखेंगे, यहां आप “अपडेट समग्र प्रोफाइल” विकल्प में दिए गए “e-KYC और भूमि लिंक करें” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आपसे आपकी समग्र आईडी की मांग की जाएगी।
  • अपनी समग्र आईडी प्रविष्ट करके कैप्चा दर्ज करें और खोजें विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • खोजे बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • मोबाइल नंबर पर आपके एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको नीचे बॉक्स में दर्ज करना होगा।

इसके बाद आपने आपके समग्र कार्ड की ID एंटर की थी उससे संबंधित कुछ निजी जानकारी आपके स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी, जिसमें निम्नलिखित जानकारियां शामिल होंगी-

  • Samagra ID
  • Name
  • Gender
  • Address

इसमें नीचे की ओर आपको यह विकल्प मिलेगा की क्या आपके पास मध्यप्रदेश में कृषि करने लायक जमीन है? तो ऐसे में आपके पास भूमि है तो yes क्लिक करके सम्बंधित सभी जानकारी भरनी है। इसके बाद Next के बटन पर आपको क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने KYC का पेज खुल जाएगा, जहां आपके सामने 2 विकल्प दिए रहेंगे, इसमें पहला आधार कार्ड और दूसरा वर्चुअल आईडी का होगा इन दोनों में से आप किसी एक का चयन करके अपनी KYC पूरी कर सकते हैं।

Aadhar e-KYC करने की प्रक्रिया

  • Aadhar Card से समग्र e-KYC के लिए आधार के विकल्प को चुनना होगा, इसके बाद यहां आपको 2 विकल्प मिलेंगे, इसमें पहला ओटीपी होगा तथा दूसरा बायोमैट्रिक होगा।
  • अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है, तो आप ओटीपी के विकल्प को चुनकर आगे बढ़ें, और अपना आधार नंबर दर्ज करके और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को आपको बॉक्स में दर्ज करना है, इसके बाद आपको स्वीकार करें कि बटन को दबाना है।

इसके अलावा जिन नागरिकों का मोबाइल नंबर उनके आधार से अपडेट नहीं है, वे उम्मीदवार बायोमैट्रिक के जरिए अपना e-KYC कर सकते हैं.

Leave a Comment