SSO ID Login Rajasthan: एसएसओ आईडी लॉगिन @sso.rajasthan.gov.in

SSO ID Login Rajasthan: नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन कर सकते है | काफी समय से राजस्थान के भाई बहनों को sso id login kaise kare को लेकर दिक्कत आ रही थी। क्यों की काफी समय से एसएसओ राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in Google se गायब है।

नए यूजर को एसएसओ आईडी पर वर्क करने के लिए एसएसओ आईडी नही मिल पाती है। इसी समस्या को देखते हुवे आज हम आप सभी को SSO ID Login Rajasthan की सम्पूर्ण प्रोसेस बताने वाले है।

SSO ID Login क्या है?

ssoid ,Single Sign-on / rajsso राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग SSO ID login rajasthan कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

SSO का फुल फॉर्म “Single Sign On” होता है. राजस्थान के नागरिकों को सभी प्रकार के सिटीजन सर्विस प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया है.

Rajasthan SSO ID Login Portal

एसएसओ आईडी लॉगिन करने से पहले हमे या जानना होगा की एसएसओ पोर्टल क्या है | यह एक एसा पोर्टल जिसकी मदद से आप राजस्थान सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओ का लाभ अपने घर पर बैठे ले सकते है | राजस्थान बेरोजगारी भत्ता, जन आधार कार्ड ,प्रमाण पत्र , छात्रवृति योजना आदि जैसी योजना का लाभ आप इस पोर्टल की मदद से ले सकते है |

SSO ID Rajasthan login Portal नागरिको को पारदर्शी सेवाएं प्रदान करता है | राज्य का चाहे को भी आम नागरिको हो सरकारी कर्मचारी हो प्रतेक व्यक्ति के लिए ऑनलाइन कार्य करने के लिए उसके पास राजस्थान एसएसओ आईडी होना जरुरी है |

एसएसओ आईडी लॉगिन 

योजना का नामराजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन
योजना टाइपराज्य सरकार की योजना
राज्यराजस्थान
लाभार्थीराज्य की जनता
उद्देश्यजनता को सेवाओ का लाभ ऑनलाइन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sso.rajasthan.gov.in/

Rajasthan sso id login benifits 

  • सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी ऑनलाइन सेवा का लाभ आप इस आईडी की मदद से ले सकते है |
  • विभिन विभागों की विभिन प्रकार की कल्याणकारी योजनायें SSO ID login portal पर है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है |
  • स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए , जन आधार कार्ड , छात्रवृति योजना ,बेरोजगारी भत्ता ,सरकारी या निजी कार्य सभी के लिए अब राजस्थान एसएसओ आईडी आपके पास होनी जरुरी है |
  • आम आदमी से लेकर के सरकारी कर्मचारी इस पोर्टल पर आकर के ऑनलाइन कुछ ही समय में SSO ID create I’d  कर सकता है |
  • RAJSSO पोर्टल आईडी बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है |
  • आम नागरिक ,उद्योग और सरकारी कर्मचारी अलग अलग तरह से आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
  • मजदूर कार्ड यानि श्रमिक कार्ड बना सकते हो।
  • छात्रवति के फार्म ऑनलाइन भर सकते हो।
  • नल, ब‍िजली ब‍िल, टेलीफोन ब‍िल घर बैठे भर सकते हो।
  • मोबाइल में र‍िचार्ज, मोबाइल पोस्‍टपेड ब‍िल भुगतान भी कर सकते हो।
  • पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र भी बना सकते हो।
  • जयपुर SMS हॉस्पिटल में डॉक्‍टर से मुलाकात बुक कर सकते हो।
  • आप GST/ITR Filling कर सकते हो।
  • SSO Id से और भी बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो।

Rajasthan SSO ID Login के दस्तावेज़

  • जन आधार कार्ड
  • गूगल जीमेल का उपयोग करके
  • बी आर एनका उपयोग करके (बिज़नेस के लिए
  • एस आई पी एफ आईडी (सरकारी कर्मचारियों के लिए )
  • एसएसओ आईडी बनाते समय आपको अपने आप ही यूज़र नाम और पासवर्ड बनाना होगा | जिसकी सहायता से आप पोर्टल के तहत लॉगिन करेंगे |

Raj SSOID Login कैसे करे

यदि आप Rajasthan SSO ID को लॉग इन करना चाहते हैं तो सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट sso-rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • यहां पर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड भरना है और कैप्चा कोड भरकर “login” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • Login ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे

SSO ID Login Rajasthan Help Line Number 

  • इस आर्टिकल में हमने आपको SSO ID login Kaise kare ? के बारे में पूरी जानकारी दी है | यदि आपको इसके बारे में अधिक जानकारी लेनि है तो आपको सबसे पहले इसक  वेबसाइट पर आना होगा |
  • यहां हमने हर चीज विस्तार से फोटो सहित बताए है।

SSO ID login Important Links  क्लीक हेयर 

Leave a Comment