UPI ID Block: फोन चोरी होने के बाद तुंरत करें ब्लॉक अपनी यूपीआई आईडी, नहीं होंगे स्कैम के शिकार

UPI Id Block: आज के टाइम फोन चोटी होना और कही खो जाना आम बात सी हो गई । आए दिन देश में ऐसे अनेक केश देखने को मिलते है, जिसमे जरा सी चूक के कारण फोन चोरी या गुम हो जाता है।

अगर आपका भी हो गया फोन चोरी और आपको भी अपने फोन से जायदा अपनी पर्सनल चीजों के बारे में है चिंता या फिर अपने बैंक खातों की जानकारी लीक का सता रहा है दर्द तो आप इससे बचने के लिए अपनी यूपीआई आईडी ब्लॉक कर सकते है, जिसके बारे में आपको नीचे जानकारी मिलेगी.

UPI Id Block कैसे करे?

स्मार्टफोन खो जाने पर यूपीआई आईडी को ब्लॉक करना बहुत जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो कोई भी अनजान व्यक्ति आपको चूना लगा सकता है। यूपीआई आईडी के साथ फोन पे, पेटीएम और गूगल पे जैसे ऐप जुड़े होते हैं। किसी अन्य डिवाइस पर अपने UPI ऐप में लॉग इन करें या अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल के जरिये अपने UPI खाते तक पहंच सकते हैं।

Google pay se UPI Id Block kaise kare 

गूगल पे भारत में यूपीआई आईडी के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपकी गूगल पे पर यूपीआई आईडी बनी होती है. तो इसे ब्लॉक करने के लिए आप किसी दूसरे फोन से 18004190157 नंबर डायल करना होता है. या गूगल पे कस्टमर केयर नंबर होता है. यहां कस्टमर केयर से बात करके आपको पूरे मामले के बारे में जानकारी देनी होती है.

और इसके बाद अपने अकाउंट से जुड़ी सभी डिटेल देनी होती है. कस्टमर केयर अधिकारी आपकी आइडेंटिटी कंफर्म करने के बाद आपकी गूगल पे आईडी को ब्लॉक कर देता है।

फोन पे यूपीआई आईडी करें ऐसे ब्लॉक

अगर आप फोनपे पर भी यूपीआई आईडी चलाते हैं. तो उसे ब्लॉक करने के लिए आपको किसी अन्य फोन से 02268727374 या 08068727374 इन नंबर्स पर काॅल करना होगा. इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से जब आपकी बात होगी.

तो आपको उसको अपने मोबाइल नंबर से जुड़ी हुई यूपीआई आईडी बतानी होगी. और अन्य जानकारी देनी होगी. आप कस्टमर केयर अधिकारी आपका नंबर और आपकी डिटेल्स कंफर्म करेगा. इसके बाद आपकी यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देगा.

Paytm se UPI Id Block kaise kare

सबसे पहले पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
इसके बाद Lost Phone ऑप्शन सेलेक्ट करें।
फिर एक अलग नंबर दर्ज करें। इसके बाद खोने वाले फोन नंबर को दर्ज करें।
इसके बाद लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन सेलेक्ट करें।
फिर पेटीएम वेबसाइट पर जाएं और 24×7 हेल्फ ऑप्शन सेलेक्ट करें.
इस तरह आप Report a Fraud या फिर Message Us ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।
फिर आपको पुलिस रिपोर्ट समेत कुछ डिटेल देनी होगी। सारी डिटेल की जांच के बाद आपके पीटीएम अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा।

बैंकिंग और सरकारी योजना की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े क्लीक हेयर