Bhunaksha Rajasthan 2024: राजस्थान भू नक्शा आनलाइन कैसे देखे?

BhuNaksha Rajasthan 2024: राजस्थान सरकार के द्वारा समय समय पर राजस्थान के नागरिकों की सहायता के लिए अनेक प्रकार के पोर्टल जारी करता है ,जिस से राज्य के सभी नागरिकों को आनलाइन कार्य आसानी से हो सके है।

इस प्रकार का राजस्व विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों और किसानों को उनकी खेती जमीन व घर के जमीन की ऑनलाइन जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए  bhunaksha rajasthan nic in Portal बनाया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान का कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन राजस्थान भू-नक्शा पोर्टल पर जाकर भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड और चेक कर सकता है।

अपना खाता भू नक्शा राजस्थान

राजस्थान राज्य के नागरिकों के कल्याण और उत्थान के लिए राज्य सरकार के द्वारा Bhu Naksha Rajasthan Portal जारी किया गया है। आम नागरिकों हों य किसान अगर अपनी भूमि रिकॉर्ड, जमाबंदी, सम्पति के स्वामित्व से संबंधित जानकारी लेना चाहता हे  तो वो ऑनलाइन माध्यम से या राजस्थान भु नक्शा मैप के द्वारा आसानी से प्राप्त कर सकता है।
राजस्व विभाग द्वारा इस Bhunaksha Portal Rajasthan को लांच कर लोगों को सभी जानकारी सरलता से मिल सकें इसलिए इसे शुरू किया गया है।

Bhu Naksha Rajasthan Gov in Overview

आर्टिकल् का नाम राजस्थान भू नक्शा पोर्टल
माध्यम ऑनलाइन चेक
राज्य राजस्थान
विभाग राजस्व विभाग राजस्थान
लाभ राज्य के लोगो को फ्री भू नक्शा डाउनलोड करने का माध्यम प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट bhunaksha.rajasthan.gov.in

Bhulekh BhuNaksha Rajasthan का उद्देश्य

  • भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल और आत्मनिर्भर बनाना है।
  • राज्य के नागरिकों को अपनी ज़मीन का नक्शा,भूमि से संबंधित जानकारी आसानी से उपल्ब्ध करवाना।
  • सरकारी कार्यालयों के लगने वाले चक्कर से बचाना और Online Bhu Naksha Rajasthan की सुविधा देना।
  • राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन होने से नागरिकों को भू नक्शा प्राप्त करने के लिए पैसे और समय व्यर्थ नहीं करने होंगे।
  • आप अपने जमीन के साथ ही अपने गांव का bhunaksha in rajasthan village भी भू नक्शा राजस्थान पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं।
  • जमीन से जुड़े कामों में पारदर्शिता आएगी।

राजस्थान भू नक्शा पोर्टल जानकारी

आप सभी को पता है की अब राजस्थान काफी डिजिटल हो गया है जहां से आप बहुत से कार्य आनलाइन कर सकते हैं। पहले अपनी जमीन का नक्शा निकालने के लिए आपको कई बार पटवारी ,ग्राम सेवक , सरपंच, के पास जाना पड़ता था लेकिन अब आप मोबाइल से भू नक्शा राजस्थान आनलाइन चेक और डॉउनलोड कर सकते हो।

भू नक्शा राजस्थान के लाभ

Bhu Naksha Rajasthan (भू नक्शा राजस्थान) के माध्यम से राज्य के नागरिकों सैटेलाइट भू नक्शा राजस्थान की जानकारी आसानी से  देख सकते है

  • Bhu Naksha Rajasthan Portal के माध्यम से राज्य के नागरिक आसानी से राजस्थान भू नक्शा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
  • bhu naksha rajasthan government ke सेक्स e नागरिकों को अब किसी भी कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • भू नक्शा पोर्टल के माध्यम से अब लोग किसी की जमीन की समय समय पर जानकारी ले सकते है।
  • भूमि से संबंधित कार्यों के लिए विभाग के अधिकारियों को या कर्मचारियों को राज्य के नागरिकों को रिश्वत देने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • जमीन का डाटा ऑनलाइन होने के कारण सुरक्षित रहेगा एवं पारदर्शिता भी आएगी।

Bhunaksha.rajasthan.gov.in All District 

राजस्थान के सभी नागरिक अपने अपने जिलों का भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करना  चाहते है, उन सभी जिलों की लिस्ट यहाँ नीचे दी गयी है। आप यहाँ दिए इन सभी जिलों का Rajasthan jamin ka naklsha देख सकते हो।

संख्या जिला नाम
1 भू नक्शा जालोर
2 भू नक्शा अजमेर
3 भू नक्शा अलवर
4 भू नक्शा बांसवाड़ा
5 भू नक्शा बारां
6 भू नक्शा झालावाड़
7 भू नक्शा झुंझुनूं
8 भू नक्शा जोधपुर
9 भू नक्शा करौली
10 भू नक्शा कोटा
11 भू नक्शा बाड़मेर
12 भू नक्शा भरतपुर
13 भू नक्शा भीलवाड़ा
14 भू नक्शा बीकानेर
15 भू नक्शा बूंदी
16 भू नक्शा नागौर
17 भू नक्शा पाली
18 भू नक्शा प्रतापगढ़
19 भू नक्शा चित्तौड़गढ़
20 भू नक्शा चूरू
21 भू नक्शा धौलपुर
22 भू नक्शा दौसा
23 भू नक्शा डूंगरपुर
24 भू नक्शा राजसमंद
25 भू नक्शा सवाई माधोपुर
26 भू नक्शा सीकर
27 भू नक्शा सिरोही
28 भू नक्शा श्री गंगानगर
29 भू नक्शा टोंक
30 भू नक्शा उदयपुर
31 भू नक्शा जयपुर
32 भू नक्शा जैसलमेर
33 भू नक्शा हनुमानगढ़

राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखे?

भू नक्शा राजस्थान मैप चेक करने के लिए अब मेरे राजस्थान भाईयो को  कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी वह आसानी से मोबाइल से  भूमि का नक्शा को चेक और डाउनलोड कर सकेंगे, यहां दिए कुछ स्टेप्स को पढ़कर आप आसनी से चैक कर पाओगे

  • सबसे पहले भू धारकों को bhunaksha rajasthan gov in अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  •  भू रक्षा पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद आपको इस टाइप का पेज नजर आयेगा।

Bhunaksha Rajasthan download

 

  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपना जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत और गाँव के नाम का चुनाव करना होता है।
  • इन सभी विकल्पों का चयन करने के बाद आपके सामने आपके गॉव का भू नक्शा खुल जायेगा। जो फोटो में दिया us टाइप से खेत का नक्शा
  • अब आपको अपना खसरा नंबर दर्ज करना होगा।
  • खसरा नंबर दर्ज करने के बाद आपको इस मैप में खसरा संख्या वाली जमीन हाईलाइट हो जाएगी।
  • यदि आपने खसरा नंबर दर्ज कर दिया है तो सर्च पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर खसरे के मालिक जमीन का Plot Info coloum में जानकारी आ जाएगी।
  • प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के बाद नीचे Nakal का विकल्प दिखाई देगा। अपने जमीन का भू नक्शा देखने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको   भू नक्शा ओपन हो जायेगा। यहाँ लेफ्ट साइड में Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा। अपने जमीन का भू नक्शा देखने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही Show Report PDF विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप बहुत आसानी से भू नक्शा डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है।

भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे करें

राज्य के नागरिकों को वह किसानों को अक्सर अपने खेत या प्लाट का विवरण देखना पड़ता है अब वो सभी ऑनलाइन इस मैप को निकाल सकते हैं। जमीन का नक्शा देखने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करें ।

  1. Rajasthan Bhunaksha की ऑफिशियल वेबसाइट में लॉग ऑन करें।
  2. जिला, तहसील, गांव चुनें।
  3. खसरा नंबर सर्च करें।
  4. Plot Info Check करें।
  5.  Apna khata Nakal विकल्प को चुनें।
  6. Show Report PDF को सेलेक्ट करके डाउनलोड  कर सकेंगे|

निष्कर्ष

राजस्थान  के किसान भाइयो को समर्पित आज के इस पोस्ट मे हमने Bhu Naksha Rajasthan के बारे मे जानकारी दी साथ ही आपको ऑनलाइन भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड कैसे कर सकते है. इसके बारे में भी बताया। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। जिसे आप jayda se Jayda शेयर जरुर करेंगे।

Leave a Comment