RBI Banking New Rule: यदि आपके पास भी है एक से ज्यादा बैंक में खाता, तो जान लें RBI के यह नियम

RBI Banking New Rule: आज के समय में लगभग सभी के पास अपना अपना बैंक खाता  होता है जिसमे वहा सरकार की योजनाओ का लाभ लेना हो या अपने पर्सनल यूज करना हो सभी में काम आता है। लेकिन कभी कभी बैंक धारक एक से अधिक बैंक में अपना खाता खोल लेता है तो ऐसे खातों के लिए Rbi banking new rule लेकर आया है।

RBI ने अधिक बैंक अकाउंट रखने वालों को चेतावनी दी है। रिजर्व बैंक ने बैंक अकाउंट रखने के नियम भी तय किए हैं। अब आप जान सकते हैं कि किसी व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट खोल सकता है।

बैंक में कोन कोन से खाते खोल सकते है?

लोगों के पास अपनी जरूरतों के अनुरूप बैंक खाता खोलने का विकल्प होता है. जिसमें करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, जॉइंट अकाउंट या सेविंग अकाउंट शामिल है. प्राइमरी बैंक खाते की बात करें तो वह सेविंग अकाउंट है. जो अधिकतर लोग ओपन करवाते हैं. क्योंकि इसमें जमा राशि पर आपको ब्याज भी मिलता है.

जिनके लेनदेन यानी ट्रांजेक्शन ज्यादा होते हैं ऐसे लोग करंट अकाउंट का विकल्प चुनते हैं. जिसमें अधिकतर बिजनेस वाले लोग शामिल होते हैं.

सैलरी अकाउंट वेतनभोगियों के लिए होता है. जिसमें आपको मिनिमम बैंलेस रखने की आवश्यकता नहीं होती. यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है. जॉइंट अकाउंट आप अन्य किसी व्यक्ति जैसे अपने पति-पत्नी या अपने बच्चे, माता-पिता के साथ ओपन करवा सकते हैं.

कितने बैंक रख सकते rbi के नियम के अनुसार 

यह कोई फिक्स नहीं है कि भारत में कोई व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट ओपन कर सकता है. इसकी कोई लिमिट तय नहीं है. अपनी इच्छा और जरूरतों के अनुसार कोई भी व्यक्ति कितने भी बैंक खाते खोल सकते हैं.

आरबीआई ने कोई सीमा तय नहीं की है. आप जितने ज्यादा बैंक खाते ओपन करते हैं उन सभी का आपको ध्यान रखना होता है. जैसे आप कौन सा विकल्प चुनते हैं उसके अनुसार आपको सभी खातों को मैनेज करना होता है.

आप चाहे तो अलग-अलग बैंकों के साथ भी सेविंग या अन्य खाते ओपन कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको बैंकिंग के सभी नियमों का पालन करना होगा.

लेकिन बैंक 4, या 5 खाते खोलने की सलाह ही देता है जिसे आप सही से मेंटेन कर सको।

 

Leave a Comment