यह कार्ड बना लिया तो पूरे साल रोडवेज बस में बिल्कुल फ्री यात्रा, RFID Card Online

RFID CARD Online: अगर आप सरकारी बसों में डेली अपडाउन करते है और डेली छूटे पैसे और किराए देने से परेशान है तो आज हम आप सभी के लिए एक ऐसी खुशखबरी लेकर आए हैं जिसको जानने के बाद खुशी से झूम उठेंगे।

आप भी रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा का फायदा उठा सकते हैं आपको बता दें कि सरकार के द्वारा RSRTC RFID CARD जारी किया है। जिसके माध्यम से आप  रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकते हैं।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा यह सुविधा पूरे राजस्थान में शुरू की गई है जिसमे  कोई भी कहीं से भी अब अपना स्मार्ट कार्ड (RFID Card Online) बनवा सकता है.।

राज्य सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को नि:शुल्क यात्रा जैसी सुविधा प्रदान की गयी है. जिसमे  41 श्रेणी के व्यक्तियों तथा वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विधार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार सहित अन्य  कैटेगरी के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

रोडवेज बस का फ्री कार्ड

रोडवेज बस फ्री ट्रैवल कार्ड बनाने के लिए आपको यहां पर बताई गई पूरी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा जिसके बाद आप भी रोडवेज बस का फ्री ट्रैवल पास बनवा सकते हैं।

सरकार के द्वारा बनाए जाने वाले इस ट्रैवल पास को  आरएफआईडी (RFID) नाम से भी जाना जाता है, एक बार आपका यह कार्ड बनने के बाद आप रोडवेज बस में फ्री यात्रा कर सकते हैं फ्री यात्रा पास बनाने के लिए राजस्थान राज्य परिवहन निगम के द्वारा 41 श्रेणियां के लिए यह पास बनाया जाता है

RSRTC RFID CARD Kaise Banye 

 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा स्मार्ट कार्ड बनाया जाता है यह स्मार्ट कार्ड लिया है  निशुल्क यात्रा के लिए बनाया जाता है कोई भी व्यक्ति अपनी यात्रा को सुलभ निशुल्क यात्रा के रूप में काम में लिए जा सकते हैं इन्होंने मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक, विशेष योग्यजन, विद्यार्थी, पुरस्कृत शिक्षक, पत्रकार आदि शामिल है राजस्थान रोडवेज के लिए निशुल्क यात्रा का कार्ड कैसे बनाएं इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Roadways Bus Free RFID Card documents

  •  आवेदक का आधार आधार कार्ड
  •  नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर
  •  यदि आप विद्यार्थी हैं तो संस्थान का आईडी कार्ड इत्यादि
  • जन आधार कार्ड
  • एसएसओ आईडी
  • Mobile नंबर
  • अन्य

यह भी पढे 

Rojgar Sangam Yojana Rajasthan | रोजगार संगम योजना रजिस्ट्रेशन

Nrega Rajasthan 2024 | राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट @nrega.rajasthan.gov.in

रोड़वेज का फ्री ट्रेवल पास कोन बना सकता है

परिवहन विभाग द्धारा कुल अलग – अलग 41 श्रेणियों मे यह कार्ड जारी किया जायेगा ।

लिस्ट देखने के लिए क्लिक करे

Rajasthan Roadways RFID Card Registration

राजस्थान रोडवेज RFID कार्ड ऑनलाइन आवेदन  के लिए  नीचे दिए गये चरणों का पालन करे :

  • सबसे पहले आप राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

RFID CARD online

  •  इसके बाद आप RSRTC ‘Apply for New RFID Smart Card’ के लिंक पर क्लिक करे 
  •  फिर आपको आपके आधार कार्ड नंबर, नाम, पता पुछे जाने वाली जानकारी भरनी होगी
  •  इसके बाद आपको सेलेक्ट करना होगा ही आपको कार्ड आपके घर मंगवाना है या नजदीकी बस स्टॉप पर
  •  फिर आपको अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड  करनी है और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप Bus Type, Concession Name & Type , Pass Period भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करे
  •  इसके बाद फोटो ID प्रूफ डालकर रजिस्टर पर क्लिक करे
  • फिर इसके बाद आपको पेमेंट का भुगतान करना होगा.
  •  इसके बाद आवेदन पत्र सबमिट करे फिर आपको एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा
  •  उस एप्लीकेशन नंबर से आप आवेदन को ट्रैक कर सकते हो

Free Travel RFID Card Direct Link Yes/No

Leave a Comment