Jan aadhar card download Online: दोस्तो आपका फिर से एक बार स्वगात है हमारी वेबसाइट में आज हम जिस महत्वपूर्ण दस्तावेज की बात कर रहे है उसका नाम है जन आधार कार्ड, जिसे राजस्थान के निवाशी भली भांति जानते है क्या होता है।
आज की पोस्ट में हम आपको जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे की पूरी ओर सटीक जानकारी देंगे। जो 2024 कि नई अपडेट जानकारी है। कि कैसे आप घर बैठे आसानी से Mobile se Jan aadhar card download pdf कर सकते है।
दोस्तो अब हम आपको Mobile number se janaadhar card download online के पूरा प्रॉसेस बताने जा रहे है आप लास्ट तक जरूर पढ़ें और लोगो के साथ भी जानकारी शेयर जरूर करे।
JAN AADHAR CARD– दोस्तों जन- आधार कार्ड राजस्थान सरकार का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राजस्थान की सभी योजनओं का फायदा लेने के लिए जरूरी है ।
जन आधार कार्ड राजस्थान
जन आधार कार्ड एक राजस्थान सरकार के द्वारा जारी की गई आईडी है जो भामाशाह कार्ड की जगह पर लाई गई है इस कार्ड मैं परिवार के सभी सदस्यों के नाम एवं अन्य जानकारी दर्ज होती हैं यह कार्ड सिर्फ राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के निवासियों के लिए बनाया गया है अगर आप राजस्थान के अलावा अन्य राज्य में रहते हैं तो यह कार्ड आपके लिए नहीं है।
जन आधार कार्ड के माध्यम से राजस्थान के निवासियों को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता है एवं विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति और गरीब परिवारों के लिए फ्री इलाज आदिकाल आप इस कार्ड के माध्यम से प्रदान किया जाता है ।
Download Jan Aadhar Card Highlights
आर्टिकल का नाम | Jan Aadhaar Card download Online |
इनके द्वारा शुरू की गयी | राजस्थान सरकार |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | janaadhaar |
राजस्थान जन आधार कार्ड के अंतर्गत आने वाली प्रमुख योजनाएं
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना।
- बेरोजगारी भत्ता योजना।
- EPDS योजना।
- राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल योजना।
- हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना।
- रोजगार संगम योजना।
- मुख्यमंत्री संबल विधवा पेंसन योजना।
- मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप योजना
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
- देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम
- जन आधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं | Services covered under Jan Aadhaar
- मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण सेवाएं।
- शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण सेवाएं।
- सिंगल साइन ऑन (sso login) सेवाएं।
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन सेवाएं।
- E-mitra सेवाएं।
- E-mitra प्लस सेवाएं।
- ई वाल्ट सेवाएं।
- डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम सेवाएं।
Jan Aadhar Card Download Online with Mobile number
जन आधार कार्ड को मोबाइल से डाउनलोड करने के लिए ये सभी तरीके अपना सकते हे
1 Jan Aadhar Card Download Mobile App
2 Emitra Id से
3 www.janaadhaar.rajasthan.gov.in ऑफिशियल वेबसाइट से ,Sso id से
हम आपको 3 तरीको की जानकारी देंगे कि कैसे आप How to download janaadhar कर सकते है वो भी घर बैठे।
मोबाइल से जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- Mobile se Jan Aadhar card download करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाए।
- अब यहां से जन आधार कार्ड का ऑफिशल एप डाउनलोड करें।
- जन आधार कार्ड का ऑफिशल एप डाउनलोड करने के बाद उसको ओपन करें!
- यहां आपके पास 4 ऑप्शन मिलेंगे।
- download e-card का विकल्प होगा कृपया इस विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस, खुलेगा जिसमें आपको जन आधार कार्ड आईडी के नंबर डालने हैं।
- जन आधार कार्ड आईडी डालने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपके सामने डाउनलोड जन आधार कार्ड का विकल्प आएगा उस विकल्प पर क्लिक करके आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद आपके पास PDF के रूप में सेव हो जाएगा।
यह भी पढ़े
जन सूचना पोर्टल राजस्थान संपूर्ण जानकारी
SSO Rajasthan Portal 2024: SSO Id login और Registration कैसे करें
Emitra Id se Jan Aadhar Card Download
ई मित्र आईडी से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास जो भी ई मित्र की दुकान है उसे दुकान पर अपना जनाधार कार्ड और साथ में जनाधार कार्ड में कोई भी जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर लेकर जाना है और ईमित्र धारक को बोलना है की सर मेरा जन आधर डाउनलोड करना है वह आपसे जन आधार कार्ड नंबर लेकर और साथ में पूरी प्रक्रिया के के बाद ओटीपी लेकर आपको जनाधार कार्ड डाउनलोड करके दे देगा इसके बदले वह आपसे अपना कमीशन के रूप में थोड़ा बहुत चार्ज करेगा।
SSO id se Jan Aadhar Card Download
सबसे पहले आप अपने मोबाइल या डेक्सटॉप पर sso id लॉगिन करे
SSO ID नही है आपके पास तो हमारे द्वारा नीचे दिए लिंक पर जाकर SSO ID आसानी से बना सकते है
राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन
SSO पोर्टल की मदद से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें –
- सबसे पहले sso id व password की मदद से sso portal में लॉगिन करे
- अब citizen apps में Jan Aadhar App को चुनना है।
- अब enrollment पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने family status का ऑप्शन आयेगा वहा आपको अपने janaadhar कार्ड नंबर डालने है अगर अपने आप जन आधार नंबर नही आते है तब।
- जन आधार नंबर डालने के बाद आपके आपके सामने 8 ऑप्शन खुलेंगे
- जिसमे आपको jan aadhar download ऑप्शन पर जाना होगा।
- अब Get E-Card के विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना जन आधार ID को भरकर सर्च करें।
- अपने परिवार का सदस्य नाम चुनें व मोबाइल पर OTP वेरीफाई करें।
- अब अपना जन आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करें।
फिर भी आपको Rajasthan Jan Aadhar card Pdf download करने में दिक्कत आ रही है आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
दोस्तो उमीद करता हु आपको हमारे द्वारा दी हुवी जानकरी पसंद आई होगी। आप ये जानकारी दूसरे के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी सही जानकारी मिल सके।